फिर चर्चा में नवजोत सिंह सिद्धू: बेटे ने गंगा किनारे इनायत से की सगाई, जानिए बहू इनायत रंधावा के बारे में

बेटे ने गंगा किनारे इनायत से की सगाई, जानिए बहू इनायत रंधावा के बारे में
Navjot Singh Sidhu Family
Ad

Highlights

कपिल शर्मा शो में एक्स जज रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बेटे करण सिद्धू के लिए बहू के रूप में इनायत रंधावा को चुना है। सिद्धू ने सोशल मीडिया पर जो तस्‍वीरें साझा की हैं उनमें पूरा परिवार गंगा किनारे दिखाई दे रहा है।

चंडीगढ़ | क्रिकेट के बाद राजनीति के सूरमा बने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। 

अब उनकी चर्चा कारण उनकी होने वाली बहू है। दरअसल, सिद्धू के बेटे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 

ऐसे में सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खुशी को सभी से साझा करते हुए अपने परिवार की कुछ तस्वीरें डाली है। 

इन तस्वीरों में सभी हप्पी-हप्पी दिख रहे हैं। 

कपिल शर्मा शो में एक्स जज रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बेटे करण सिद्धू (Karan Sidhu) के लिए बहू के रूप में इनायत रंधावा ( Inayat Randhawa) को चुना है।

सिद्धू ने सोशल मीडिया पर जो तस्‍वीरें साझा की हैं उनमें पूरा परिवार गंगा किनारे दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, बेटे करण सिद्धू ने गंगा किनारे पूरे परिवार की मौजूदगी में इनायत रंधावा से सगाई की है। 

इन फैमिली तस्वीरों में सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर, बेटी राबिया भी नजर आ रही हैं। 

तस्वीरों को शेयर करते हुए सिद्धू ने लिखा है कि बेटा अपनी मां की सबसे प्रतीक्षित इच्छा को सम्‍मान देता है। 

दुर्गा अष्टमी के इस पवित्र मौके पर मां गंगा की गोद में नई शुरुआत हो रही है। 

हालांकि उन्होंने अभी तक बेटे की शादी तारीख का खुलासा नहीं किया है। 

जानिए सिद्धू की बहू इनायत रंधावा के बारे में

नवजोत सिंह सिद्धू की होने वाली बहू इनायत रंधावा भी पंजाबी हैं और पटियाला में रहती हैं। 

वे आर्मी घराने से संबंध रखती हैं और पटियाला के जाने-माने मनिंदर रंधावा की बेटी हैं।

इनायत के पिता मनिंदर रंधावा फिलहाल पंजाब डिफेंस सर्विस वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्‍टी डायरेक्‍टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।

एक फोटो में करण और इनायत एक दूसरे अंगूठी पहनाते नज़र आ रहे हैं।

गौरतलब है कि, नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस में घमासान मचा दिया था। 

पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच जमकर तकरार देखी गई थी। 

Must Read: महाराणा प्रताप राजपूत समाज ट्रस्ट ने मनाई वीर योद्धा राव चांदाजी राठौड़ की 519वीं जयंती

पढें ज़िंदगानी खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :