Highlights
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक किसान ने अपने साथियों की बहुत बड़ी मुश्किल हल करने का काम किया है। खेतों में काम करने वाले किसानों के लिए अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाव एक चुनौती पूर्ण काम है।
जयपुर | देश में जुगाड़ करने वालों की कोई कमी नहीं हैं। जुगाड़ भी ऐसे किए जाते है कि देखने वाले का सिर घूम जाए।
ऐसे ही एक देसी चाचा ने बीयर की खाली बोतल का ऐसा सदुपयोग कर डाला कि उसका काम भी बन गया और देखने वाला भी देखता ही रह गया।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक किसान ने अपने साथियों की बहुत बड़ी मुश्किल हल करने का काम किया है।
खेतों में काम करने वाले किसानों के लिए अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाव एक चुनौती पूर्ण काम है।
दिन के उजाले में किसान भाई किसी तरह से अपनी फसल की सुरक्षा कर लेता है लेकिन रात में उसके लिए आफत हो जाती है।
ऐसे में आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए एक किसान ने देशी जुगाड़़ का सहारा लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से किसान ने बीयर की खाली बोतल को पेड़ से बांधकर लटका रखा है।
बोतल के नीचे एक मोबाइल कवर भी लटकाया गया है और उसके ऊपर एक नट बोल्ट बांध रखा है।
इस अनोखे जुगाड़ को एक बार देखकर तो देखकर कुछ भी समझ पाना मुश्किल है लेकिन जैसे ही हवा चलती है तो मोबाइल कवर जोर से हिलता है और नट-बोल्ट बीयर की बोतल से टकराता है। जिससे लगातार आवाज होती रहती है।
बियर की खाली बोतल, ढिबरी और मोबाइल कवर... आवारा पशुओं को फसल से दूर रखने का अनूठा जुगाड़। pic.twitter.com/9q4hnRGiwg
— Avadhesh Akodia (@avadheshjpr) April 7, 2023
बस आ गया हो गया अब तो आपके भी समझ में। इसी आवाज से आवारा पशु वहां से भाग जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की यूजर्स काफी सराहना कर रहे हैं। ये राजस्थान के किसी जिले का बताया जा रहा है।
इस जुगाड़ को बनाने वाले ने खेत के आस-पास कई पेड़ों पर इसे बांध रखा है। ऐसे में चाहे दिन हो या रात हवा चलने से आवाज होती रहती है और आवारा पशु हो या पक्षी खेत में नहीं आते।
वीडियो सोशल मीडिया पर इस देसी जुगाड़ की हर कोई काई तारीफ करता दिख रहा है।