राजस्थान यूनिवर्सिटी बनी अखाड़ा: एडमिशन से पहले शुरू हुई जंग, छात्रों में चले लात-घुंसे औ डंडे 

एडमिशन से पहले शुरू हुई जंग, छात्रों में चले लात-घुंसे औ डंडे 
Ad

Highlights

कैंपस के अंदर किसी बात को लेकर दो छात्राएं आपस में लड़ने लगी। इसके कुछ ही देर में छात्र नेता हेमंत पुजारी की गाड़ी में बैठकर कुछ छात्र वहां आए और राहुल मेहला के समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

जयपुर । राजस्थान यूनिवर्सिटी एक बार फिर से जंग का अखाड़ा बनती नजर आई।

शनिवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ता आपसे में भिड़ते दिखाई दिए। 

बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छात्रों की हलचल और हंगामे का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 

ऐसे में आज यूनिवर्सिटी कैंपस में डीएसडब्ल्यू ऑफिस के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। 

उपद्रवी छात्रों ने एनएसयूआई के राहुल मेहला की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। जिसमें 4 छात्रों को चोटें भी आई हैं। 

इसके बाद नाराज छात्रों ने कुलपति सचिवालय में धरना शुरू कर दिया है।

छात्राओं की आपसी लड़ाई में कूद पड़े छात्र

बताया जा रहा है कि आज दोपहर में एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्र संघ महासचिव अरविंद के कार्यालय के बाहर खड़े थे। 

इस दौरान कैंपस के अंदर किसी बात को लेकर दो छात्राएं आपस में लड़ने लगी। 

इसके कुछ ही देर में छात्र नेता हेमंत पुजारी की गाड़ी में बैठकर कुछ छात्र वहां आए और राहुल मेहला के समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

छात्रों ने उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। इस पूरे घटनाक्रम में दो छात्राएं और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता कुलपति सचिवालय पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। 

दोषी छात्रों की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा धरना

आज हुई घटना को लेकर वहां मौजूद छात्राओं का कहना है कि  उनके साथ अरविंद के समर्थकों ने छेड़छाड़ की थी। जब इसका विरोध किया तो दो छात्रों के साथ मारपीट भी की गई। 

ऐसे में जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में दोषी छात्रों को गिरफ्तार नहीं करवा देता तब तक कुलपति सचिवालय में धरना जारी रहेगा।

Must Read: कांग्रेस ने रोकी भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :