जयपुर: संभागीय आयुक्त के निर्देश पर टीमों ने किया राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त के निर्देश पर टीमों ने किया राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण
संभागीय आयुक्त जयपुर
Ad

Highlights

एक जांच दल ने गांधी नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। केन्द्र पर जांच दल को सभी इंतजाम दुरुस्त मिले।

कार्यालय में नियोजित 19 में 10 कर्मचारी बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाए गए।

जयपुर | राजकीय कार्यालयों में गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदायगी एवं अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक के निर्देश पर गठित जांच दलों ने गुरुवार को जयपुर स्थित राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता कार्यालय खण्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ में कई अनियमितताएं सामने आईं।

कार्यालय में नियोजित 19 में 10 कर्मचारी बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण की सूचना के बाद कई कार्मिक कार्यालय पहुंचे कार्यालय अधिशाषी अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के निरीक्षण के दौरान 34 में से 9 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत पाया गया।

एक जांच दल ने गांधीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। केन्द्र पर जांच दल को सभी इंतजाम दुरुस्त मिले। सभी चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित मिले साथ ही साफ-सफाई एवं दवाओं की उपलब्धता सहित सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित पाए गए।

 संभागीय आयुक्त के निर्देशों की अनुपालना में गठित टीम द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गांधी नगर जयपुर स्थित राजकीय कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास (अनुसूचित जनजाति, महाविद्यालय स्तर) एवं राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास, गांधीनगर जयपुर में व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई।छात्रावास की बालिकाओं को नाश्ता, भोजन एवं अन्य सुविधाएं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्धारित मापदंड के अनुसार दिया जाना पाया गया।

Must Read: चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना प्रदेश में लागू, 10 लाख रुपए तक मिल सकेगा क्लेम

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :