बांदीपोरा में सेना कैंप में हादसा: जवान के हाथ से गिरी राइफल, दो साथियों को लगी गोली, एक जवान की मौत, दूसरा लड़ रहा जंग

जवान के हाथ से गिरी राइफल, दो साथियों को लगी गोली, एक जवान की मौत, दूसरा लड़ रहा जंग
Indian Army
Ad

Highlights

सेना के जवान की सर्विस राइफल से गलती से फायरिंग हो गई। जिससे एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया है। बांदीपोरा में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी है। 

बांदीपोरा | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ 5 दिनों से जारी मुठभेड़ के बीच रविवार को बांदीपोरा जिले में बेहद ही दुखदायी घटना हो गई है। 

यहां सेना के जवान की सर्विस राइफल से गलती से फायरिंग हो गई। जिससे एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया है। 

बांदीपोरा में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी है। 

बताया जा रहा है कि ये घटना 14 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप से सामने आई है। यहां लोडेड बंदूकों के साथ कई जवान तैनात थे।

तभी एक जवान की राइफल गलती से जमीन पर गिर गई और उससे गोलिया बरस पड़ी। ये गोलियां 2 जवानों को जा लगी।

घटना के तुरंत बाद अन्य जवानों ने अपने दोनों घायल साथियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज कर उसे बचाया जा रहा है।

इस दर्दनाक घटना के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। 

इस मामले में वहां मौजूद जवानों ने भी पूछताछ की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में 5 दिनों से जारी है मुठभेड़

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पिछले 5 दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में भी देश 4 जवान शहीद हो चुके हैं। 

Must Read: आखिरकार Rahul Gandhi को मिल ही गई नए पासपोर्ट की अनुमति, लेकिन अवधि हो गई कम

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :