Highlights
प्रदेश में मनचलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी। आज से ही 9 दिवसीय राजव्यापी अभियान ’ऑपरेशन गरिमा’ शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत महिला या बालिका से छेड़छाड़ से संबंधित किसी तरह की शिकायत प्राप्त होने और कोई भी संदिग्ध घटना संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जयपुर | राजस्थान में अब महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की खैर नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पिछले दिनों दिए आदेश के बाद राजस्थान में पुलिस एक्शन में आ गई है।
प्रदेश में मनचलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी।
’ऑपरेशन गरिमा’ शुरू
इसके लिए पुलिस ने गुरूवार यानि आज से ही 9 दिवसीय राजव्यापी अभियान ’ऑपरेशन गरिमा’ शुरू कर दिया है।
इस अभियान के तहत महिला या बालिका से छेड़छाड़ से संबंधित किसी तरह की शिकायत प्राप्त होने और कोई भी संदिग्ध घटना संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इसके तहत राजस्थान में स्कूल-कॉलेज के बाहर और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस सक्रिय भूमिका निभाएगी।
ऐसी जगहों पर महिलाओं व लड़कियों के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ और किसी भी तरह की छींटाकशी की जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस ने पूरे प्रदेश में 10 अगस्त से 18 अगस्त तक इस अभियान की शुरूआत कर दी है।
इन जगहों पर सादा कपड़ों में तैनात होंगे पुलिसकर्मी
राजस्थान पुलिस के अभियान ’ऑपरेशन गरिमा’ को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक सिविल राइट्स एवं एएचटी स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि आज से स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक स्थान, कोचिंग सेंटर, गर्ल्स हॉस्टल और भीड़भाड़ वाले स्थानों के अलावा ट्रेन, बस आदि जैसे सार्वजनिक परिवहन में पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे और मनचलों पर निगरानी रखेंगे।
हेल्पलाइन नंबरों का किया जाएगा प्रचार
इसी के साथ निर्भया स्क्वाड, मानव तस्करी विरोधी यूनिट और थाना पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं संबंधित जिलों के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार भी किया जाएगा।