उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा: केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य

केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य
डॉ. प्रेमचंद बैरवा
Ad

Highlights

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने थोरासी गांव में पीर बाबा धाम के दर्शन कर गांव में ही जन सहयोग से बने पीर धाम फुटबॉल क्लब खेल मैदान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से रू—ब—रू हुए।

जयपुर | प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लक्ष्य अंत्योदय, पथ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय' के भाव के साथ "गांव चलों अभियान" कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत लालासी में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों सहित महिलाओं, वरिष्ठ नागरिको, युवाओं, जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।

डॉ. प्रेमचंद बैरवा

 
 इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा की प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य हैं जिसकों साकार करने की दिशा में सरकार अविरल गति से सतत् अग्रसर है।
  नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए गांव व ढाणी के अंतिम व्यक्ति तक गांव चलो अभियान के माध्यम से योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
नरेन्द्र मोदी ने कहा की जो व्यक्ति पिछड़ गया है उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जिससे की पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से वंचित नहीं हो सके।
 
उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने ग्राम पंचायत लालासी के प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के युवा, महिला और बुजुर्ग लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान संतोष देवी, भंवरी देवी, सुबिता, रूकमणी, लिछमी, मंजू, हरदयाल, मूलाराम, गिरधारीलाल, हरलाल जाट ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के तहत मिल रहे लाभों का अनुभव साझा कर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया।
 
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने थोरासी गांव में पीर बाबा धाम के दर्शन कर गांव में ही जन सहयोग से बने पीर धाम फुटबॉल क्लब खेल मैदान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से रू—ब—रू हुए।
 
इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सम्बंधित अधिकारी, आमजन एवं योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Must Read: कहा- RAS परीक्षा के साक्षात्कार पर लगे रोक, अगर सीएम गहलोत ने मान ली बात तो ...

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :