Highlights
सीमा हैदर ने खुलासा करते हुए कहा कि वह नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन मीणा से शादी कर अपना धर्म परिवर्तन कर चुकी है। अब जल्द ही गंगा स्नान करके पूरी तरह से हिंदू धर्म में आ जाएगी।
नई दिल्ली | पबजी खेलते हुए सचिन के प्यार में गिरफ्तार हुई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भारत आकर बेहद खुश हैं।
तीन देशों की सरहदों को पार करते हुए सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए भारत आई हैं।
पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर को भारत आने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अब शनिवार को उसे कुछ शर्तों पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस की इजाजत के बिना सीमा सचिन के घर से नहीं जा सकती है। सीमा हैदर और सचिन मीणा को लुकसर स्थित जिला कारागार से रिहा किया गया था।
नहीं जाना चाहती पाकिस्तान
जेल से रिहा होने के बाद सीमा हैदर अब कभी पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हैं वह भारत में ही अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ उसके घर में रहना चाहती हैं।
नेपाल में की सचिन से शादी
सीमा हैदर ने खुलासा करते हुए कहा कि वह नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन मीणा से शादी कर अपना धर्म परिवर्तन कर चुकी है।
अब जल्द ही गंगा स्नान करके पूरी तरह से हिंदू धर्म में आ जाएगी।
जहां सीमा ने सचिन को अपना पति बनाया है। वहीं सचिन के परिवार वालों ने भी सीमा को अपनी बहू स्वीकार कर लिया है।
ससुराल में बिताया पहला दिन, निभाई रस्में
जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को पाकिस्तान महिला सीमा हैदर ने सचिन के घर में यानि अब अपने ससुराल में पहला दिन बड़ी ही खुशी के साथ बिताया।
मंदिर में की पूजा-अर्चना, महिलाओं ने दी मुंह दिखाई
सीमा ने ससुराल में घर के मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद महिलाओं के पैर छुए। इस दौरान उन्होंने कई रस्में भी निभाई।
जिस तरह से बहू के ससुराल आगमन पर रिश्तेदार उसे मुंह दिखाई देने के लिए आते हैं उसी तरह से सीमा को देखने और मुंह दिखाई के लिए रिश्तेदार पहुंचे और नेग देकर रस्म निभाई।
पाकिस्तान भेजा तो हो जाएगी हत्या
सीमा ने बताया कि वह किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है अगर उसे पाकिस्तान भेजा जाता है तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि, इससे पहले सीमा के पति ने एक वीडियो जारी कर भारत की मोदी सरकार से उसे वापस पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाई है।
सचिन बन एक सीमा के बच्चों के पापा
सीमा ने बताया कि उसके बच्चे अब सचिन को ही पापा कहते हैं। साथ ही उसने यह भी कहा कि उनके धर्म में अगर 6 महीने तक पति और पत्नी दूर रहते हैं तो उनका तलाक खुद-ब-खुद हो जाता है।