शादी का शेड्यूल आया सामने: शाही अंदाज में एक-दूसरे के होंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्‌ढ़ा, नाव से लेने जाएंगे दुल्हनिया

शाही अंदाज में एक-दूसरे के होंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्‌ढ़ा, नाव से लेने जाएंगे दुल्हनिया
Raghav Chadha - Parineeti Chopra
Ad

Highlights

शादी ठाठ-बाट से एक-दूसरे के होने जा रहे परिणीति और राघव ने उदयपुर के होटल ’द लीला पैलेस’ को चुना है। झीलों की नगरी उदयपुर का ये होटल द लीला पैलेस भी झील के बीचों-बीच बना हुआ है और होटल की थीम महलों जैसी है।

उदयपुर | बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्‌ढ़ा आखिरकार 24 सितंबर को विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

कपल की शादी का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू हो जाएंगी। इनकी शादी शाही अंदाज में होगी जिसका गवाह होगा राजस्थान का उदयपुर।

शादी ठाठ-बाट से एक-दूसरे के होने जा रहे परिणीति और राघव ने उदयपुर के होटल ’द लीला पैलेस’ को चुना है। 

झीलों की नगरी उदयपुर का ये होटल द लीला पैलेस भी झील के बीचों-बीच बना हुआ है और होटल की थीम महलों जैसी है।

इसी होटल में कपल की शादी की सभी रस्में निभाई जाएगी। बता दें कि कपल ने इसी साल 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में भव्य समारोह करते हुए सगाई की थी।

नाव से जाएगी बारात

आप के नेता राघव चड्‌ढ़ा अपनी दुल्हनियां को लाने के लिए नाव से बारात लेकर जाएंगे। 

इससे होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी का फंक्शन होगा और  इसके बाद वह नाव से बारात लेकर लीला होटल पहुंचेंगे।

इन सभी नावों को मेवाड़ी लुक देने का काम किया जा रहा है।

मेहमानों का होगा शाही स्वागत

कपल की शादी में आने वाले सभी मेहमानों का राजसी ठाठ से स्वागत किया जाएगा। 

राजस्थान तो वैसे भी मेहमानों के आदर-सत्कार के लिए विष्वविख्यात है। 

ऐसे में शादी में आने वाले मेहमानों को बिल्कुल राजा-महाराजाओं वाला फील आने वाला है। 

बता दें कि राघव और परिणीत दोनों ही काफी समय से शादी के लिए वन्यू की तलाश कर रहे थे। कई जगहों पर घुमने के बाद आखिरकार उन्होंने झीलों की नगरी उदयपुर को ही चुना। 

ऐसा रहेगा विवाह का शेड्यूल

23 सितंबर को

- चूड़ा सेरेमनी - सुबह 10 बजे
- संगीत- शाम 7 बजे

24 सितंबर को

- दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी 
- दोपहर 2 बजे राघव बारात लेकर निकलेंगे
- शाम 3ः30 बजे जयमाला का कार्यक्रम
- शाम 4 बजे होंगे फेरे
- शाम 6ः30 बजे विदाई
- रात 8ः30 बजे रिसेप्शन और डिनर

आपको बता दें कि, रॉयल राजस्थान में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी के सात फेरे लिए हैं। 

जैसलमेर में सिद्धार्थ मल्होत्रा व कियारा आडवाणी और सवाई माधोपुर स्थित एक होटल में विकी कौशल और कैटरीना कैफ भी  सात फेरे ले चुके हैं। 

ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेने के लिए उदयपुर को चुना है।

Must Read: गाना गाकर बंदा वायरल तो हो गया लेकिन रानू मंडल का कुछ अता पता है क्या

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app