भरतपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की हुंकार: कमल खिलाने के लिए गूंजी दहाड़

Ad

Highlights

पीएम मोदी आज भरतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं।  पीएम मोदी का भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में  जनसभा का कार्यक्रम रखा गया है। 

भरतपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक बार फिर से राजस्थान पधारे हैं। 

पीएम मोदी आज भरतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं।  पीएम मोदी का भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में  जनसभा का कार्यक्रम रखा गया है। सभा में 2 लाख लोगों के इकट्ठे करने का टारगेट दिया गया है। पीएम मोदी संभाग की सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की ।

पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि राजस्थान में नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने वाली कांग्रेस सरकार है। 

उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग यहां त्यौहार भी सुख-शांति से नहीं मना पाते हैं। कभी दंगा तो कभी पत्थरबाजी से लोग परेशान हो चुके हैं। 

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे हो रहे हैं।

पीएम मोदी से पहले अमित शाह, नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ भी राजस्थान आ चुके हैं। 

भरतपुर के बाद नागौर में होगी जनसभा

बता दें कि इस सभा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर बीकानेर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.05 बजे लोक देवता वीर तेजाजी की जन्म स्थली खरनाल पहुंचेंगे। 

हेलीपेड से कार में सवा 3 बजे वीर तेजाजी मंदिर पहुंचकर तेजाजी महाराज के दर्शन व पूजा करेंगे। इसके बाद 3.45 बजे खरनाल से रवाना होकर 4.05 बजे नागौर के मिर्धा कॉलेज से कार में स्टेडियम में आयोजित होने वाली चुनावी सभा में पहुंचेंगे। 

Must Read: लोगों की आस्था केन्द्र है ’कैला मईया’ का दरबार, 30 से 40 लाख श्रद्धालु लगाते हैं हाजिरी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :