चूरू में पीएम नरेंद्र मोदी का प्रहार: कांग्रेस शासन के 5 वर्ष एक दूसरे को 'रन आउट' करने में बीते, बाकी मैच फिक्सिंग में लगे रहे

कांग्रेस शासन के 5 वर्ष एक दूसरे को 'रन आउट' करने में बीते, बाकी मैच फिक्सिंग में लगे रहे
Ad

Highlights

मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल से कांग्रेसी नेता एक क्रिकेट मैच की तरह एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हुए रहे और जो बचे हुए थे वो महिलाओं पर बयान देकर हिट विकेट हो गए हैं। 

चूरू | राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रण में नेताओं के बीच जुबानी हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। 

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से राजस्थान का रूख किया और चुनावी रण में विपक्षी कांग्रेस पर तीखें जुबानी बाणों का हमला किया। 

पीएम मोदी ने भाजपा नेता और प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ के लिए चूरू जिले के तारानगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। 

इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अब जब पूरे देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप का जुनून छाया हुआ है तो पीएम मोदी भी इसके रोमांच से कैसे पीछे रहने वाले थे। 

पीएम मोदी ने भी क्रिकेट विश्व कप को अपने भाषण का हिस्सा बनाया और कांग्रेस को लपेटे में लिया। 

5 साल से कांग्रेसी नेता एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे रहे

मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल से कांग्रेसी नेता एक क्रिकेट मैच की तरह एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हुए रहे और जो बचे हुए थे वो महिलाओं पर बयान देकर हिट विकेट हो गए हैं। 

इसके अलावा बाकी नेता मैच फिक्सिंग में लगे रहे और कुछ काम नहीं किया। 

इसके आगे उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की टीम ही इतनी खराब है तो ये लोग क्या रन बनाएंगे।

क्या जनता का काम करेंगे। ऐसे में अब हमें हर पोलिंग बूथ पर 5-5 सेंचुरी लगानी है। 

हम सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और विकास का स्कोर बनाएंगे जहां जीत राजस्थान के भविष्य की होगी क्योंकि कांग्रेस और विकास एक दूसरे के दुश्मन हैं और हमेशा रहेंगे।

आपको बता दें कि शनिवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पधारे थे और कांग्रेस पार्टी और अशोक गहलोत सरकार पर अपने शब्द रूपी बाणों से बौछार की थी। 

Must Read: पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा में सचिन पायलट ने कहा, हर गलती सजा मांगती है, आज नहीं तो कल न्याय होगा

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app