Highlights
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नागौर में पहुंचकर वीर तेजाजी महाराज के दर्शन व पूजा-अर्चना की। इसके बाद जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंककर भाजपा के लिए वोट की अपील की।
नागौर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान दौरे पर हैं। सुबह पीएम मोदी ने प्रदेश के भरतपुर जिले में जनसभा में कांग्रेस की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार को निशान पर लिया।
उसके बाद पीएम मोदी हनुमान बेनीवाल के गढ़ नागौर की और कूच कर गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यहां खरनाल में पहुंचकर वीर तेजाजी महाराज के दर्शन व पूजा-अर्चना की।
इसके बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना होकर नागौर के मिर्धा कॉलेज स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचें।
यहां भी पीएम मोदी ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंककर भाजपा के लिए वोट की अपील की।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार नागौर पहुंचे हैं।
इससे पहले मोदी 28 नवंबर 2018 को नागौर आए थे और चुनावी सभा को संबोधित किया था।
इससे भी पहले पीएम मोदी अप्रेल 2014 में जायल और 28 नवंबर 2013 को खींवसर में भी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।