Highlights
हर बार राजस्थान में आने के बाद सभी नेताओं का मंच पर नाम पुकारने और उनका अभिवादन करने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस बार कुछ अलग ही नजर आए। पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद नेताओं में से किसी का भी नाम नहीं लिया।
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई माह में ही दूसरी बार राजस्थान दौरे पर अजमेर पहुंचे।
यहां उन्होंने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर राजस्थान में भाजपा की जीत का आशीर्वाद लिया, लेकिन मंच पर प्रदेश के एक भी नेता को तवज्जो नहीं दिया।
जहां हर बार राजस्थान में आने के बाद सभी नेताओं का मंच पर नाम पुकारने और उनका अभिवादन करने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस बार कुछ अलग ही नजर आए।
पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद नेताओं में से किसी का भी नाम नहीं लिया। उनके आने के बाद मात्र प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत भाषण हुआ।
उन्होंने राजस्थान के किसी भी नेता को तवज्जो नहीं क्यों नहीं दी इसका तो पीएम ही जाने, लेकिन पीएम मोदी का ये व्यवहार देकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।
माना जा रहा है कि पीएम मोदी किसी को तवज्जो देकर अभी राजस्थान में यह संदेश नहीं देना चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी किसी स्थानीय चेहरे पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है।
इसके बावजूद राजस्थान भाजपा के नेताओं और समर्थकों ने चंद दिनों में ही पीएम मोदी की अजमेर रैली को लेकर जबरदस्त तैयारी की।
ये पार्टी नेताओं की मेहनत ही थी जिसके चलते सभा में उम्मीद से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित हुई और महिला समर्थकों का तो हुजूम ही उमड़ पड़ा।
नेताओं और समर्थकों ने रात-दिन एक कर इस सभा को यादगार बनाने में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी थी, लेकिन अब ये उनके लिए दूसरी तरह से यादगार बनती दिख रही है।