Highlights
थिंक 360 के कैमरे ने कुछ ऐसा भी कैद किया जिसने पीएम मोदी की यात्रा से पहले पर्दे के पीछे का सच उजागर कर दिया। ये वो सच निकला जिसके लिए प्रदेश सरकार के नुमाइंदे बड़े-बड़े दावें करते हैं। लेकिन पीएम मोदी के आगमन से पहले उनका राज न खुल जाए इसलिए इस सच पर पर्दा डाल दिया गया।
आबूरोड | देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजस्थान की यात्रा पर रहे। इस दौरान मोदी ने नाथद्वारा, आबूरोड में विशाल जनसभा को संबोधित किया और कई जनयोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
लेकिन इसी दौरान थिंक 360 के कैमरे ने कुछ ऐसा भी कैद किया जिसने पीएम मोदी की यात्रा से पहले पर्दे के पीछे का सच उजागर कर दिया।
ये वो सच निकला जिसके लिए प्रदेश सरकार के नुमाइंदे बड़े-बड़े दावें करते हैं। लेकिन पीएम मोदी के आगमन से पहले उनका राज न खुल जाए इसलिए इस सच पर पर्दा डाल दिया गया।
पीएम मोदी के आबूरोड आने से पहले ही प्रशासन ने ऐसी व्यवस्थाएं कर डाली की इस सच पर किसी की नजर न पड़े, लेकिन ये थिंक 360 से नहीं बच पाया।
दरअसल, पीएम मोदी के आगमन से पहले ही प्रशासन ने गंदगी में जिंदगी गुजारने को मजबूर घुमक्कड़ों की पीड़ा को पर्दे के पीछे दबाने का प्रयास किया।
मार्ग से गुजरते समय कहीं पीएम मोदी को गरीब घुमक्कड़ लोगों की ये दशा न दिख जाए। कहीं कोई गरीब सीधे प्रधानमंत्री मोदी से मिल न ले और अपनी पीड़ा न सुना बैठे।
इससे पहले ही प्रशासन के अधिकारियों ने रोड के दोनों ओर पर्दे लगावा दिए। ऐसे में अधिकारियों की मेहनत को दाद भी देनी पड़ेगी।
सड़क के दोनों ओर गंदगी का आलम ऐसा कि कोई पल भर भी यहां ठहर न सके, लेकिन इन गरीबों को यहां गुजारना पड़ता हैं अपना जीवन।
सरकारें रोजगार की बात करती है, लेकिन वो तो दूर की कोड़ी है यहां तो बिजली-पानी-शौचालय भी नसीब में नहीं हैं।
जब थिंक 360 का कैमरा इनके पास पहुंचा तो इनकी ऐसी दयनीय स्थिति देखकर काफी आहत हो गया।
लोगों से बात हुई तो उनके सीने में छिपा दर्द उनकी जुबां से इस तरह बाहर आया की कलेजा भी कांप जाए....
’’रोजगार क्या यहां बिजली पानी शौचालय भी नहीं,
घुमक्कड़ों की पीड़ा गहरी है, सरकार कहां ठहरी है...’’