दिव्या मदेरणा VS बद्रीराम जाखड़ : रुकने का नाम नहीं ले रही दिव्या मदेरणा और बद्रीराम जाखड़ की लड़ाई, अब जाखड़ ने खोला मोर्चा

रुकने का नाम नहीं ले रही दिव्या मदेरणा और बद्रीराम जाखड़ की लड़ाई, अब जाखड़ ने खोला मोर्चा
badriram jakhar vs divya maderna
Ad

ओंसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के बीच छिड़ी जंग अभी तक जारी है और अब एक बार फिर से पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने अपनी तरफ से मोर्चा खोल दिया है.

जाखड़ ने इस बार ना केवल दिव्या पर आरोपों की झडी लगा दी है बल्कि उनकी सीट से चुनाव लड़ने की ताल भी ठोक दी है. 

गौरतलब है बीते दस अप्रैल को भोपालगढ़ में को-ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में बद्रीराम जाखड़ और दिव्या मदेरणा आमने-सामने हो गए थे. बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने दिव्या मदेरणा पर जानलेवा हमला करवाया.

इस हमले के बाद दिव्या मदेरणा और बद्रीराम जाखड़ में एक जुबानी जंग शुरू हुई जो कि अब तक जारी है. और इस जंग में आज एक बार फिर से बद्रीराम जाखड़ ने अपनी तरफ से ना केवल मोर्चा खोला बल्कि ओसियां विधानसभा सीट से भी अपना दावा ठोक दिया है. 

दिव्या ने ऊपर तक शिकायत पहुंचाई है 

भोपालगढ़ में दिव्या मदेरणा के ऊपर हुए जानलेवा  हमले के बाद उन्होंने राजस्थान कॉंग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से इसकी शिकायत की थी. कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी थी और दिव्या का पक्ष लिया था.

बद्रीराम ने जिस तरह दिव्या पर मोर्चा खोला उसके बाद राजस्थान सरकार ने कल ही दिव्या को Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई थी. 

क्या कहा बद्रीराम जाखड़ ने 

जाखड़ और मदेरणा के बीच बढ़ी तकरार के बाद आज एक बार फिर बद्रीराम जाखड़ का एक वीडियो सामने आया है जिसमे उन्होंने दिव्या पर करारा हमला बोला है. जाखड़ ने कहा है कि वे ओसियां में जनता के बीच में रहकर काम करते है.  

उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के लिए राहुल गांधी, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा को यह कहकर आग्रह किया है कि वह इस सीट को निकाल देंगे और दिव्या मदेरणा यह सीट हार जाएंगी.

बद्रीराम जाखड़ ने यहां तक कह दिया कांग्रेस को ये सीट हारनी है तो दिव्या को टिकट दे दें, और जीतनी है तो मुझे टिकट दे. बद्रीराम जाखड़ यही नहीं रुके. उन्होंने दिव्या पर काम ना करने के आरोप भी लगाए. 

Must Read: 86.99 करोड़ रू. के विकास कार्यों की रखी आधारशिला

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :