राजस्थान : महिलाओं में हाईजीन जागरूकता के लिए प्रजना फाउण्डेशन ब्रह्मोस के साथ मिलकर चलाएगा प्रोजेक्ट किशोरी

महिलाओं में हाईजीन जागरूकता के लिए प्रजना फाउण्डेशन ब्रह्मोस के साथ मिलकर चलाएगा प्रोजेक्ट किशोरी
Project Kishori by Prazna foundation
Ad

Highlights

  • राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी प्रोजेक्ट किशोरी का शुभारंभ
  • जयपुर के खण्डेलवाल गर्ल्स कॉलेज में होगा कार्यक्रम का आगाज
  • प्रदेश में आयोजित की जाएंगी कार्यशालाएं, वितरित किए जाएंगे हाईजीन किट

जयपुर | राजस्थान में महिला सुरक्षा, बाल साक्षरता और महिलाओं के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम चला रहा प्रजना फाउण्डेशन अब महिलाओं में हाईजीन के लिए प्रोजेक्ट किशोरी चलाएगा।

प्रजना फाउण्डेशन एवं ब्रह्मोस एयरोस्पेस की ओर से महिला माहवारी स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे अभियान 'प्रोजेक्ट किशोरी' का शुभारंभ शनिवार, 17 अगस्त को शाम 4 बजे राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी।

यह आयोजन वैशाली नगर स्थित खण्डेलवाल गर्ल्स कॉलेज के सभागार में आयोजित होगा।

मुख्य अतिथि के रूप में दिया कुमारी, लाभान्वित महिलाओं को हाईजीन किट का वितरण भी करेंगी। प्रजना फाउण्डेशन की संस्थापक, श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस के साथ मिलकर महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और उन्हें सपोर्ट प्रदान करने के लिए यह इनीशिएटिव शुरू किया गया है।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सरिता वाघटे, उप प्रबंधक ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रा. लि., जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्पेशल सेंटर फोर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज में प्रोफेसर सुश्री आयुषी केतकर, और रोहित अस्पताल की निदेशक डॉ. शैलजा जैन भी शामिल होंगी।

हाईजीन किट का वितरण

श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि 'प्रोजेक्ट किशोरी' का उद्देश्य निम्न वर्ग की महिलाओं और बेटियों में हाईजीन सुरक्षा और उससे जुड़े स्वास्थ्य के पहलुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इसके तहत राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जहां महिलाओं को बॉडी हाईजीन के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें उच्च गुणवत्ता के हाईजीन किट भी वितरित किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट खासकर उन वर्गों पर केंद्रित है, जिन्हें सुविधाएं, जानकारी और जागरूकता की पहुंच नहीं मिल पाती।

Must Read: जयपुर के विद्यालयों में प्रजना फाउण्डेशन जगा रहा अलख

पढें ज़िंदगानी खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :