Highlights
व्हाट्सप्प पर अभियान चला कर बिजली के करंट लगने से पीड़ित व्यक्ति को किया आर्थिक सहयोग |
जालौर | एक अभियान असहाय को आर्थिक मदद की ओर के तहत अध्यापक भंवरलाल लखावत के नेतृत्व में मुलेवा गांव में विधुत करंट से विकट परिस्थितियों में जिंदगी जी रहे छोगाराम मेघवाल को आज 51000/- इक्यावन हजार रुपए का आर्थिक सहयोग ग्राम पंचायत वलदरा के मुलेवा,वलदरा एवं रुडमाल की ढाणी के युवा बंधुओं ने वाट्सअप अभियान चलाकर सहयोग किया गया।
इस दौरान सर्व समाज से रमेशसिंह राजपुरोहित,पत्रकार कैलाश माली,छात्र नेता विक्रम मंडेला,लकमाराम सरावग,हनुमान प्रजापत,ताराराम विरास,सोनाराम विरास,गोविन्दसिंह सहित गांव के यूवा और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।