पुष्पेंद्र भारद्वाज ने ठोकी ताल: शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन भरने पहुंचे, भाजपा के भजन लाल को दे डाली कड़ी चुनौती

Ad

Highlights

पुष्पेंद्र भारद्वाज मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे।  इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। 

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। 

ऐसे में जहां मंगलवार यानि आज टोंक से सचिन पायलट ने नामांकन दाखिल करते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन किया।

वहीं दूसरी ओर, राजधानी जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज (Pushpendra Bhardwaj) ने भी नामांकन पत्र भरा।

पुष्पेंद्र भारद्वाज मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे।  इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। 

इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी भारद्वाज ने कार्यालय पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना की। 

नामांकन रैली से पहले सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। फिर नामांकन पत्र की भी विधिवत पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान उनके समर्थकों के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा। 

पुष्पेंद्र बोले- मैं झोली फैला कर आपसे विजय का आशीर्वाद मांगता हूं

इस मौके पर पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि जनता को ईश्वर मानकर पूजा की है, इन चुनावों में विजयी बनाकर मुझ पर और मेरे परिवार पर उपकार करें। 

मैं झोली फैला कर आपसे विजय का आशीर्वाद मांगता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चुनाव जीतने के बाद जनता जनार्दन के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। 

जनता को किसी भी काम के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन

इसके बाद पुष्पेंद्र भारद्वाज विशाल जन समूह के साथ रैली के रूप में नामांकन भरने निकल पड़े।

लंबे गाड़ियों के काफिले के साथ पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर भाजपा के प्रत्याशी भजन लाल शर्मा को कड़ी चुनौती पेश कर दी। 

पुष्पेंद्र की रैली का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया। 4 जगहों पर तो जेसीबी से फूलों की वर्षा भी की गई। जगह-जगह व्यापारियों ने उनका माल्यापर्ण कर साफा पहनाकर सम्मान किया। 

भाजपा से कड़ा मुकाबला होने के संकेत

बता दें कि, सांगानेर को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मौजूदा भाजपा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उनकी जगह भजन लाल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

जिसके बाद से लाहोटी के समर्थक और सांगानेर की जनता बेहद नाराज दिख रहे हैं। 

वहीं, पुष्पेंद्र भारद्वार के नेतृत्व में सांगानेर में पहली बार कांग्रेस इतनी मजबूत दिख रही हैै। ऐसे में इस बार सांगानेर सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार बन रहे हैं। 

Must Read: स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी पर राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी Amrita Dhawan ने क्या कहा

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :