आज के दौर में UPI स्कैनर के बिना लेन-देन का कोई काम नहीं होता. लेकिन कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजनीतिक सवालों का लेन-देन भी UPI स्कैनर से से कर दिया.
जी हां नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर में है. बड़ी बड़ी घोषणाओं के साथ एक बड़ी भीड़ को नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया. लेकिन राजस्थान कांग्रेस ने आज दूसरा कमाल कर दिया है.
नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे से पहले राजस्थान भाजपा ने आक्रामक कैम्पेन करते हुए माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ना केवल भारी भीड़ जुटाने के लिए भाजपाई दिन रात लगे थे बल्कि आज सुबह से ही राजस्थान राजस्थान भाजपा का ट्वीटर हैंडल कांग्रेस पर जबरदस्त हमलावर हो गया.
एक के बाद एक ट्वीट राजस्थान भाजपा के ऑफिसियल ट्वीटर हैण्डल से कांग्रेस को निशाना बनाते हुए आने लगे. PM मोदी के शोर्ट वीडियो वायरल किए गए. बड़े-बड़े आरोपों के साथ कांग्रेस को घेरा गया. लेकिन जब कांग्रेस ने इसका पलटवार किया तो एक रोचक बात देखने को सामने आई.
भाजपा के इस हमले पर कांग्रेस IT सेल तुरंत एक्शन में आ गया और नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे के दौरान ट्वीट का जवाब ट्वीट से देते हुए एक के बाद एक सवाल प्रधानमंत्री पर दाग दिए.
राजस्थान कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना शुरू किया. कांग्रेस का पहला सवाल था-
#जवाब_दो_मोदी_जी
राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों की कर्ज़ माफी क्यों रोकी?
राजस्थान की जनता जवाब मांग रही है।
#जवाब_दो_मोदी_जी
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) July 8, 2023
राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों की कर्ज़ माफी क्यों रोकी?
राजस्थान की जनता जवाब मांग रही है। pic.twitter.com/fnTx6ITqCY
कांग्रेस का दूसरा सवाल ERCP को लेकर था और जवाब दो मोदी जी के हैशटैग साथ पूछा कि-
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( #ERCP ) को क्यों रोका?
राजस्थान की जनता जवाब मांग रही है।
#जवाब_दो_मोदी_जी
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) July 8, 2023
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( #ERCP ) को क्यों रोका?
राजस्थान की जनता जवाब मांग रही है। pic.twitter.com/cnZcYccG42
कांग्रेस ने तीसरा सवाल पूछा कि लंपी को महामारी घोषित क्यों नहीं किया और इसके बाद लगातार कांग्रेस का सवाल पूछने का सिलसिला जारी है. बात सवाल कि नहीं है कांग्रेस ने इन सवालों के साथ जनता को भी प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के आमंत्रित क्या.
#जवाब_दो_मोदी_जी #लम्पी को महामारी घोषित क्यों नहीं किया?
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) July 8, 2023
राजस्थान की जनता जवाब मांग रही है। pic.twitter.com/W3lZ82G3n1
कांग्रेस ने इसके लिए एक स्कैनर जारी किया गया जिसमे नरेंद्र मोदी कि फोटो है.इस लाइन के साथ ही अगर आप भी मोदीजी से सवाल पूछना चाहते है तो इस QR कोड को स्कैन कीजिए...
प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का ये क्रिएटिव तरीका यूजर्स को अब खूब पंसद आ रहा है. लेकिन अब BJP और कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से एक जबरदस्त और रोचक ट्वीटर वार देखने को मिल रहा है. इस ट्वीटर वार में कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी शामिल हो गए. गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से कांग्रेस द्वारा नरेंद्र मोदी से पूछे गए इन सवालों को ट्वीट करते हुए लिखा कि -
प्रधानमंत्री जी #राजस्थान का किसान राष्ट्रीयकृत बैंकों से कर्ज़माफी, पशुपालक #लम्पी_महामारी, कर्मचारी #NPS में जमा पैसे एवं पूर्वी राजस्थान की जनता #ERCP को लेकर सवाल पूछ रही है।
राजस्थान की जनता से विश्वासघात क्यों किया?
#जवाब_दो_मोदी_जी
प्रधानमंत्री जी #राजस्थान का किसान राष्ट्रीयकृत बैंकों से कर्ज़माफी, पशुपालक #लम्पी_महामारी, कर्मचारी #NPS में जमा पैसे एवं पूर्वी राजस्थान की जनता #ERCP को लेकर सवाल पूछ रही है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 8, 2023
राजस्थान की जनता से विश्वासघात क्यों किया? #जवाब_दो_मोदी_जी pic.twitter.com/kkxiuNjYwr
लगे हाथ भाजपा चीफ cp जोशी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी bjp के ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बहती गंगा में हाथ धो ही लिया