हम माफ़ी मांगने वाले लोग नहीं: ’राहुल’ के बचाव में राजस्थान कांग्रेस एकजुट, पीसीसी के बाहर दिखाई एकता

’राहुल’ के बचाव में राजस्थान कांग्रेस एकजुट, पीसीसी के बाहर दिखाई एकता
Rajasthan Congress
Ad

Highlights

राहुल की सजा को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने भी मोर्चा खोलते हुए विरोध जताया है और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के बाहर केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए अपनी एकता भी दिखाई।

जयपुर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने एक जाति विशेष के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर दायर मानहानि मामले में 2 साल कारावास की सजा सुनाने के बाद से पूरे देश में माहौल गरमाता दिख रहा है।

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सजा के खिलाफ नाराजगी जताई है। कांग्रेस नेताओं की ये नाराजगी और विरोध प्रदर्शन राजस्थान तक पहुंच चुका है।

बता दें कि, सजा राहुल गांधी को सजा मिलने के बाद उनकी संसद सदस्यता भी जा सकती है और उनके 6 से 8 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध भी लग सकता है।

राहुल की सजा को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने भी मोर्चा खोलते हुए विरोध जताया है और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के बाहर केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए अपनी एकता भी दिखाई।

पीसीसी चीफ प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलते हुए आम आदमी के लिए कार्य करती है तथा देश की जनता की समस्याओं के निराकरण की लड़ाई लड़ती है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई सहित अन्य एजेंसियां एक तरफा कार्रवाई कर रही हैं।

ऐसे में हम सभी इन एजेंसियों का विरोध करते हैं। साल 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक में भाषण दिया था, उसका मुकदमा गुजरात के सूरत में दर्ज करने का क्या मतलब है।

हम सब मिलकर अदालत द्वारा दिए गए आदेश की पालना करते हुए ऊपरी अदालत तक जाएंगे और राहुल गांधी बेगुनाह साबित होंगे।

इसी के साथ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि सावरकर की तरह हम माफ़ी मांगने वाले लोग नहीं हैं, हम गांधी हैं।

राहुल गांधी जी सत्य और न्याय की जिस विचारधारा को लेकर चल रहे हैं, हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता खड़गे जी के नेतृत्व में फासीवादी ताकतों के दमन के खिलाफ लड़ेंगे और इनकी असलियत को जनता को बताएंगे।

डोटासरा ने आगे कहा कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व पूरी तरह से डरा हुआ है।

भाजपा को भी लगने लगा है कि 2024 में उनकी हार निश्चित है। 2024 के चुनाव में कांग्रेस पूर्ण रूप से केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी।

यहीं नहीं, राजस्थान में भी कांग्रेस एक बार फिर से विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगी।

जिस तरह से देश को आजादी दिलवाने में महात्मा गांधी की अहम भूमिका रही, उसी तरह से केंद्र से बीजेपी को हटाने में राहुल गांधी की अहम भूमिका आने वाले समय में दिखाई देगी।

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी राहुल गांधी को लेकरा लगातार हमलावर हो रही है।

निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, अहंकार आदमी को बर्बाद करता है, राहुल गांधी जी ने 2013 में पीएम मनमोहन सिंह जी के एक बिल को फाड़ा था। जिसमें था कि सजा के तुरंत बाद नहीं 3 महीने बाद सांसद या विधायक की सदस्यता जाएगी।

विधि का विधान है, अहंकार की सजा राहुल गांधी को मिली है, हो सकता है आने वाले दिनों में राहुल गांधी की भी सदस्यता चली जाए। 

Must Read: जालौर सिरोही लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने नामांकन दाखिल किया

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :