जयपुर से उदयपुर अब वंदे भारत: राजस्थान को मिली तीसरी वंदे भारत ट्रेन, 8-9 घंटे का सफर अब साढ़े 5 घंटे में होगा पूरा, ऐसा रहेगा टाइम टेबल

राजस्थान को मिली तीसरी वंदे भारत ट्रेन, 8-9 घंटे का सफर अब साढ़े 5 घंटे में होगा पूरा, ऐसा रहेगा टाइम टेबल
Vande Bharat Train
Ad

Highlights

जयपुर से उदयपुर के बीच यात्रा करने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है। ट्रेन के आरामदायक सफर के साथ उनका समय भी बचने वाला है। जो यात्रा पहले 8 से 9 घंटे में पूरी होती थी वहीं अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए सिर्फ साढ़े 5 घंटे में पूरी हो सकेगी। 

जयपुर | Jaipur-Udaipur Vande Bharat Express Train: केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान को चुनावों से पहले एक और बड़ी सौगात के रूप में तीसरी वंदे भारत ट्रेन देने जा रही है।

ऐसे में अब जयपुर से उदयपुर के बीच यात्रा करने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है। 

ट्रेन के आरामदायक सफर के साथ उनका समय भी बचने वाला है। 

जो यात्रा पहले 8 से 9 घंटे में पूरी होती थी वहीं अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए सिर्फ साढ़े 5 घंटे में पूरी हो सकेगी। 

आज से शुरू हो रहा ट्रायल

राजधानी जयपुर से उदयपुर के लिए चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शनिवार यानि आज से ट्रायल शुरू होने वाला है।

इसके सफल ट्रायल के बाद जल्द ही यात्रियों को इसमें सफर की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। 

बता दें कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आठ कोच होंगे. बताया जा रहा है कि, 

आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल चुकी है।

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से दिल्ली के बीच चल रही है। इसके बाद जुलाई में जोधपुर साबरमती वंदे भारत ट्रेन को शुरू हुई थी। 

अजमेर से होकर गुजरेगी वंदे भारत

जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 430 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान ट्रेन के रूट पर अजमेर भी आएगा। 

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस टाइम टेबल

- सुबह 6ः45 बजे उदयपुर से रवाना होगी।
- दोपहर 12ः15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- जयपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी।
- शाम 7ः 30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

इतना हो सकता है किराया

अब आज जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिए इसका किराया भी जानना चाहेंगे।

दरअसल, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में केवल एसी चेयर कार क्लास और एक्जीक्यूटिव होगा।

जिसके लिए एसी चेयर कार श्रेणी में लगभग 1205 रुपये का टिकट हो सकता है। 

वहीं, एक्जीक्यूटिव के लिए 2,395 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। जिसमें टिकट की कीमत में ही खाना-पीने भी शामिल होगा।

Must Read: राजस्थान में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश-ओले, अब होगी ठंड की शुरूआत

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :