Highlights
पहले ही कांग्रेस बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के मामले को लेकर पार्टी की परेशानी बढ़ी हुई थी और अब स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के वायरल वीडियो ने बवाल काट दिया है।
जयपुर | राजस्थान में वोटिंग से पहले अशोक गहलोत सरकार के मंत्री के सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
राजस्थान में अब अगले महीने वोटिंग होने वाली है। ऐसे में विपक्षी भाजपा इस वायरल वीडियो को लेकर गहलोत सरकार को घेरने में जुटी है।
पहले ही कांग्रेस बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के मामले को लेकर पार्टी की परेशानी बढ़ी हुई थी और अब स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के वायरल वीडियो ने बवाल काट दिया है।
क्या है इस वीडियो में ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मंत्री परसादी लाल का वीडियो लालसोट की संस्कृत पाठशाला का बताया जा रहा है।
इसमें चिकित्सा मंत्री मीणा किशोरपुरा के पूर्व सरपंच के पति रामजीलाल गांधी से बात करते दिख रहे हैं।
जब रामजीलाल गांधी ने पंचायत समिति सदस्य का टिकट मांगा तो मंत्री मीणा कहते दिख रहे हैं कि पहले भी तुम्हें पेटी में बेइमानी कर जिताया था।
पहले वायरल हुआ था बेगूं विधायक बिधूड़ी का वीडियो
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो पुराना बताया जा रहा था।
इसमें विधायक बिधूड़ी एक किसान की पगड़ी को लात मार कर उछालते नजर आ रहे थे। जिसके लिए कहा गया था कि गंदेलिया गांव का एक किसान अपने बेटे के साथ विधायक बिधूड़ी के पास फरियाद लेकर गया था और उसने विधायक के पांव में अपनी पगड़ी रख दी थी, जिसे विधायक ने लात मारकर उछाल दिया था।