Jalore News: बेंगलुरु में जालोर के बिजनेसमैन का परिवार जिंदा जला, 4 की मौत

बेंगलुरु में जालोर के बिजनेसमैन का परिवार जिंदा जला, 4 की मौत
Ad

Highlights

बेंगलुरु में जालोर के बिजनेसमैन का परिवार जिंदा जला, चार की दर्दनाक मौत

जालोर/बेंगलुरु | कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण अग्निकांड ने जालोर के एक पूरे परिवार को उजाड़ दिया। शहर के नगरपेठ इलाके की चार मंजिला इमारत में लगी आग से जालोर जिले के मोदरान निवासी बिजनेसमैन मदन सिंह राजपुरोहित (40), उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों जिंदा जल गए।

हादसे की पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, मदन सिंह राजपुरोहित पिछले 15 सालों से बेंगलुरु में रह रहे थे और लकड़ी के बर्तनों का व्यवसाय करते थे। उनका गोदाम इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर और परिवार का फ्लैट चौथी मंजिल पर था। शुक्रवार रात अचानक गोदाम में आग लग गई, जो कुछ ही देर में पूरी इमारत में फैल गई।
धुआं और लपटों ने तेजी से चारों ओर घेर लिया। मदन सिंह गोदाम में फंस गए, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे चौथी मंजिल पर रह गए। तीनों को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला और वे जलकर मौत के आगोश में समा गए।

गम और सदमे में डूबा गांव
इस हादसे की खबर मिलते ही जालोर जिले के मोदरान गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिजनों ने कहा कि यह घटना किसी भयावह सपने से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर भी हजारों लोगों ने गहरा दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

नेताओं की संवेदनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा –
"जालोर निवासी मदन सिंह राजपुरोहित, उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेंगलुरु में जिंदा जलने की खबर बेहद पीड़ादायक और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं।"
वहीं, स्थानीय कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक आर.वी. देवराजू घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी तथा हादसे की जांच कराई जाएगी।

इमारत से कूदकर बचे कई लोग
आग लगने के बाद बिल्डिंग में रहने वाले अन्य परिवार भी फंस गए थे। धुआं और लपटों से जान बचाने के लिए कुछ लोग खिड़कियों से कूद पड़े, जिससे कई लोग घायल हुए। हादसे की सूचना पर दमकल और SDRF की टीमें रातभर मौके पर रहीं और आग पर काबू पाने के प्रयास करती रहीं। शनिवार सुबह तक भी इमारत से धुएं के गुबार और धधकती लपटें निकल रही थीं।

कारणों की जांच जारी
अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Must Read: भाजपा की अलका सिंह ने लगाए आरोप- गैंगरेप पीड़िता की चीखें सुनकर भी सोती रही कांग्रेस 

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :