’आप’ का आरोप: केंद्र सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन जनता का भरोसा है केजरीवाल

केंद्र सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन जनता का भरोसा है केजरीवाल
Arivnd Kejriwal
Ad

Highlights

राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने राज्यसभा से दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Services Bill) पास हो जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। 

जयपुर | आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में न सिर्फ कांग्रेस-भाजपा ही जुटी हैं बल्कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ’आप’ भी पूरी तरह से तैयारियों लगी हुई है। 

ऐसे में राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने राज्यसभा से दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Services Bill) पास हो जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली सरकार से अधिकार छीनने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली सेवा विधेयक लेकर आई है। 

ये विधेयक लाकर केंद्र सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस दिल्ली की जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे थे वो लड़ाई अब आगामी चुनाव में दिल्ली की जनता खुद लड़ेगी और केंद्र सरकार को करारा जवाब भी देगी।

नवीन पालीवाल ने कहा कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी रास नहीं आ रही है क्योंकि पहले तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने तीन बार से एमसीडी में पांव जमाए बैठी बीजेपी को उखाड़ने का काम किया औऱ उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार के हक में सुना दिया। 

जिससे बीजेपी और केंद्र सरकार बैखला गई है और दिल्ली की जनता द्वारा चुनी गई सरकार के अधिकारों को छीन रही है।

पालीवाल ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार तानाशाही के उस पायदान पर पहुंच गई है कि अब वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी नहीं मान रही है। केंद्र सरकार ने उस दिल्ली की जनता का अपमान किया है जिसने बीजेपी को 7 सांसद दिए हैं। आगामी चुनावों में केंद्र सरकार अपने इस कारनामे का अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस बीजेपी ने हमेशा से लोगों को आपस में लड़ाकर सत्ता की कुर्सी हथियाई हो भला वो लोगों के हित में काम करना क्या जाने ? 

लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, पानी, फ्री बिजली जैसी सुविधाएं देकर देश की राजनीति को एक नई दिशा दी है। 

नफरत फैलाने वाले दलों को जनता के हित में किए गए दिल्ली सरकार के ये काम रास नहीं आ रहे हैं इसलिए वो तानाशाही के ज़रिए दिल्ली सरकार के अधिकारों को छीन रहे हैं।दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया लेकिन केंद्र सरकार उसी दिल्ली सरकार को काम करने से रोक रही है।

इसका खामियाजा दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान समेत पूरे देश में बीजेपी को भुगतना पड़ेगा। 

पालीवाल ने कहा कि बीजेपी अपने अधिकारों का दुरुपयोग दिल्ली में कर रही है लेकिन आगामी विधानसभा में जनता ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बहुमत देने का मन बना लिया है। अब वो दिन दूर नहीं जब देश से एक अहंकारी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।

Must Read: विधायक लोढ़ा बोले- सिरोही का परिवार की तरह ध्यान रखूंगा

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :