Highlights
- Rajasthan Tourism viral campaign
- Penguin wearing Rajasthani turban
- Promotion of winter tourism in Jaipur and Jaisalmer; Social media engagement.
जयपुर | राजस्थान की खूबसूरती और यहां की शाही मेहमाननवाजी पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा मेहमान चर्चा का विषय बना हुआ है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अंटार्कटिका की बर्फीली वादियों में रहने वाला पेंगुइन इन दिनों राजस्थान की मरुभूमि में घूमता नजर आ रहा है। दरअसल, यह राजस्थान पर्यटन विभाग का एक नया और बेहद रचनात्मक डिजिटल कैंपेन है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस अभियान का उद्देश्य सर्दियों के मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करना और राजस्थान के पर्यटन स्थलों को एक नए नजरिए से पेश करना है।
विंटर टूरिज्म को मिला नया और दिलचस्प चेहरा
राजस्थान पर्यटन विभाग ने सर्दियों के सीजन को भुनाने के लिए इस अनोखे अभियान की शुरुआत की है। विभाग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पेंगुइन की तस्वीरों की एक पूरी सीरीज साझा की है। इन तस्वीरों के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि जब दुनिया के सबसे ठंडे इलाके का जीव राजस्थान की गुनगुनी धूप और यहां के ठाट-बाट का आनंद लेने आ सकता है, तो बाकी सैलानी क्यों पीछे रहें। पर्यटन विभाग की यह रचनात्मकता लोगों को काफी प्रभावित कर रही है और इसे विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने का एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।
पेंगुइन का शाही अंदाज और राजस्थानी पगड़ी
पर्यटन विभाग द्वारा साझा की गई तस्वीरों में पेंगुइन को राजस्थान के विभिन्न ऐतिहासिक और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर देखा जा सकता है। विभाग के जरिए शेयर की गई तस्वीरों की सीरीज किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पहली तस्वीर में यह नन्हा क्यूट पेंगुइन जैसलमेर के तपते रेतीले धोरों पर मजे से टहलता नजर आ रहा है। इसके बाद पेंगुइन को जोधपुर की नीली गलियों और माउंट आबू की वादियों की सैर करते दिखाया गया है। सबसे ज्यादा ध्यान जयपुर के विश्व प्रसिद्ध हवामहल के सामने खिंचवाई गई तस्वीर ने खींचा है। इस तस्वीर में पेंगुइन ने पारंपरिक राजस्थानी साफा यानी पगड़ी पहन रखी है। उसका यह देसी स्वैग लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह तस्वीर तेजी से साझा की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पेंगुइन की यात्रा
पर्यटन विभाग ने इस पोस्ट के साथ एक बेहद मजेदार और दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। विभाग ने उन पर्यटकों से प्यार भरी शिकायत की है जो अब तक केवल घूमने का प्लान ही बना रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया है- आप अभी भी सर्दी के मौसम में राजस्थान आने की प्लानिंग में लगे हुए हैं? इधर देखिए, अंटार्कटिका के हमारे स्पेशल गेस्ट ने आपसे पहले ही टिकट बुक कर ली और यहां के ठाट-बाट का मजा भी लेने लगे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस रचनात्मकता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट में पधारो म्हारे देस लिखकर पेंगुइन का स्वागत किया है, तो कुछ इसे अब तक का सबसे बेहतरीन टूरिज्म विज्ञापन बता रहे हैं।

पर्यटन को बढ़ावा देने की अनूठी पहल और डिजिटल मार्केटिंग
राजस्थान में सर्दियों का मौसम पर्यटन के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान विदेशी और घरेलू पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। पर्यटन विभाग का यह क्रिएटिव कैंपेन युवाओं और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच राज्य की एक नई और आधुनिक छवि पेश कर रहा है। विभाग का मानना है कि इस तरह के दिलचस्प और एंगेजिंग कैंपेन से पर्यटन क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलती है। डिजिटल युग में इस तरह के विजुअल कंटेंट न केवल लोगों का मनोरंजन करते हैं, बल्कि उन्हें यात्रा के लिए प्रेरित भी करते हैं। राजस्थान की मेहमाननवाजी और यहां की संस्कृति का यह अनूठा संगम अब वैश्विक स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा है।
राजस्थान की ओर बढ़ते कदम
इन क्रिएटिव तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि अंटार्कटिका का यह मेहमान अब राजस्थान की मेहमाननवाजी का ऐसा कायल हुआ है कि यहां से वापस ही नहीं जाना चाहता। पर्यटन विभाग की इस पहल ने यह साबित कर दिया है कि अगर सही तरीके से मार्केटिंग की जाए, तो किसी भी गंतव्य को आकर्षक बनाया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि इस पेंगुइन के देसी स्वैग को देखकर कितने और सैलानी राजस्थान की ओर अपना रुख करते हैं। फिलहाल, जयपुर की गलियों में पगड़ी पहने घूमते इस पेंगुइन ने सबका दिल जीत लिया है।
राजनीति