Highlights
राज्य में लंबे समय से नए जिलों की मांग की जा रही थी। ऐसे में चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को नए जिले बनाने की घोषणा कर दी।
जयपुर | राजस्थान में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों का ऐलान कर दिया है। वहीं संभागीय मुख्यालयों की संख्या भी 7 से बढ़कर 10 हो गई है।
राज्य में पिछले साल से ही नए जिलों की मांग की जा रही थी। ऐसे में चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को नए जिले बनाने की घोषणा कर दी।
बता दें कि, आज राजस्थान विधानसभा में राज्य का बजट पारित हुआ। ये बजट पारित होने की तीसरी स्टेज रही। इस दौरान सीएम गहलोत ने राजस्थान में नए जिले बनाने का भी ऐलान कर दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम गहलोत ने कुछ दिन पहले ही जिलों के गठन के लिए बनाई गई समिति का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया था।
ये बनाए नए संभागीय मुख्यालय
बांसवाड़ा, पाली और सीकर
इन जिलों की हुई घोषणा -
1- अनूपगढ़
2- बालोतरा
3- ब्यावर
4- डीग
5- डीडवाना कुचामन
6- दूदू
7- गंगापुर सिटी
8 - जयपुर उत्तर
9 - जयपुर दक्षिण
10 - केकड़ी
11- कोटपूतली
12 - जोधपुर पूर्व
13- जोधपुर पश्चिम
14 - नीम का थाना
15 - फलौदी
16 - सलूम्बर
17 - सांचोर
18 - शाहपुरा भीलवाड़ा
19- खैरथल
विधानसभा में आज सीएम गहलोत ने की इस बड़ी घोषणा के साथ ही राजधानी जयपुर को भी जयपुर उत्तर और दक्षिण में बांट दिया गया है। ऐसे में जयपुर जिला चार भागों में विभक्त हो गया है।
आपको बता दें कि, राजस्थान में नए जिले बनाने के लिए लंबे समय से मांग उठ रही थी। जिला बनाने की मांग को लेकर कहीं विधायक विधानसभा में नंगे पैर पहुंच रहे थे, तो कहीं विधायक अपना पद छोड़ने की चेतावनी दे रहे है। लेकिन अब नए जिलों के ऐलान से विधायकों को भी काफी राहत मिली होगी।