Highlights
- राजस्थान की बिंदणी धौली मीणा अपनी संस्कृति और देसी पहनावे को लेकर इंटरनेट और खबरों में हमेशा छाई रहती हैं।
- धौली मीणा की धाक न सिर्फ देश में है बल्कि ये तो अपने देसी अंदाज को लेकर विदेशों में भी चर्चा में बनी रहती हैं।
- विदेशियों को तो इनका ये देसी अंदाज खूब पंसद आता है।
जयपुर | रंग रंगीले राजस्थान के लोगों की विदेशों में कितनी धाक है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। राजस्थानियों ने तो विदेशों में जमकर अपनी छाप छोड़ी है चाहे फिर वह यहां की कला की हो या फिर लोक संगीत की।
’पधारो म्हारे देश....’ गाकर विदेशी पावणों का स्वागत करने वाले राजस्थानी जब विदेशों में जाते हैं तो विदेशी भी उनके स्वागत में जमकर प्यार लुटाते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली बिंदणी धौली मीणा को लेकर।
राजस्थान की ये बिंदणी धौली मीणा अपनी संस्कृति और देसी पहनावे को लेकर इंटरनेट और खबरों में हमेशा छाई रहती हैं।
धौली मीणा की धाक न सिर्फ देश में है बल्कि ये तो अपने देसी अंदाज को लेकर विदेशों में भी चर्चा में बनी रहती हैं। विदेशियों को तो इनका ये देसी अंदाज खूब पंसद आता है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली धौली मीणा को देसी सेलेब्रिटी करार दे दिया जाए तो ये गलत नहीं होगा।
इन दिनों धौली मीणा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे राजस्थानी गाने पर विदेशियों संग जमकर थिरक रही हैं।
परदेसियों के बीच देसी रंग में रंगने का उत्साह ही अलग॥ होली मिलन समारोह के दोरान॥ pic.twitter.com/3XtQws08ot
— Dholi Meena (@DholiMeena007) March 5, 2023
वीडियो को धौली मीणा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, राजस्थानी बहू विदेश में राजस्थान की फेमस सिंगर लवकुस डूंगरी के गाने ’परफ्यूम लगावे चुन्नी म.....’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं।
इसमें खास बात ये है कि, वे खुद ही डांस नहीं कर रही बल्कि विदेशियों को भी ठुमके लगवा रही हैं।
सोशल मीडिया पर धौली मीणा के इस वीडियो ने आते ही होली से पहले ही धूम मचा दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि होली मिलन समारोह के दौरान परदेसियों के बीच देसी रंग में रंगने का उत्साह ही अलग है।
पीली ओढ़नी में विदेशियों को लुभाने वाली धौली मीणा राजस्थानी पहनावे की छाप भी विदेशों में छोड़ने में पीछे नहीं रही हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले धौली मीणा का कुछ दिन पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वे यूरोप में बिकनी गर्ल्स के बीच लहंगा-लुगड़ी पहने हुए नजर आई थी। उनका ये वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।
View this post on Instagram