RAVINDRA SINGH BHATI: भाटी पर मुक़दमा दर्ज होने के बाद आज जोधपुर मे रैली का आगाज

भाटी पर मुक़दमा दर्ज होने के बाद आज जोधपुर मे रैली का आगाज
भाटी आज जोधपुर की ओर
Ad

Highlights

पचपदरा थानाधिकारी ने यह मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच सीआईडी सीबी को सौंपी है।

रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी। 

आज मारवाड़ राजपूत (marwad rajput) सभा भवन की ओर से रैली निकाली जाएगी

बालोतरा | विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही सुर्खियों में आए निर्दलीय विधायक और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (RAVINDRA SINGH BHATI) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस बीच बालोतरा जिले के पचपदरा पुलिस थाने में सोमवार को शिव विधायक और लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी समेत ढाई दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, रास्ता रोक आवागमन बाधित करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी से हुई संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपनी गिरफ्तारी देंगे।

भाटी की टीम ने जारी किया वीडियो

इन सबके बीच निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की टीम ने 18 सेकंड का भाटी का एक वीडियो जारी किया है इसमें रविंद्र भाटी अपील करते हुए कहते हैं, "अपना उद्देश्य हाईवे को ब्लॉक करना नहीं था हाईवे से जो गाड़ियां गुजर रही हैं उनको जगह देना हम अपनी बात को लोकतांत्रिक तरीके से आगे तक पहुंचाने और रखने आए हैं आप सभी कॉपरेट करें" 

मामले की जांच सीआईडी (CID) सीबी (CB) को सौंपी गई 

पचपदरा थानाधिकारी ने यह मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच सीआईडी सीबी को सौंपी है। उल्लेखनीय हैं कि लोकसभा चुनाव के अगले दिन 27 अप्रेल को शिव विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने चुनावों के दौरान भेदभाव व पक्षपात के आरोप लगाते हुए करीब पांच घंटे तक पचपदरा रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शन के दौरान मेगा हाईवे पर लोगों की भीड़ से यातायात भी प्रभावित हुआ। सोमवार देर शाम पचपदरा सीआई अमराराम खोखर (AMARARAM KHOKHAR) ने रविंद्रसिंह भाटी समेत 32 नामजद और अन्य कई लोगों पर राजकर्य में बाधा, हाईवे जाम करने और धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है

भाटी ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए थे गंभीर आरोप

दो दिन पहले 27 अप्रैल को बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी ने अपने समर्थकों की रिहाई के लिए बालोतरा एसपी कार्यालय के आगे धरना दिया था भाटी का आरोप था कि 26 अप्रैल को वोटिंग के दौरान बायतु में कई जगह पर उनके समर्थकों को बेवजह पीटा गया

प्रवासी मतदाताओं को वोट देने से रोकने के साथ उनकी गाड़ियों को सीज किया गया और एकतरफा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया भाटी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बाड़मेर -जैसलमेर के करीब 100 मतदान केंद्रों पर फर्जी तरीके से वोटिंग हुई जिसमें प्रशासन की मिलीभगत थी

भाटी समेत इनके खिलाफ नामजद मामला

निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी, सौरभ सिंह, हिंदू सिंह, घनश्याम सिंह, नरपतसिंह, रहिशदान, राजेंद्र जैन, रानीदान, अमरसिंह, पीरसिंह, कपिल खटीक, प्रकाश दान, महेश प्रजापत, माधुसिंह, सवाईसिंह, रामसिंह, मिलनसिंह खारवाल, मगनसिंह, बंटी राजपूत, विक्रमसिंह, जसु , राजू खारवल, नेमीचंद, लक्ष्मणसिंह, त्रिलोक सेन, नितेश, दौलतसिंह, चिंटू, युगलसिंह, जेपी, राहुल समेत सैकड़ों युवाओ पर शांति भांग एवं राजकीय कार्यो में बाधा डालने वाली धाराओं में मामला दर्ज किया गया है 

आज जोधपुर में रैली का आयोजन होगा 

वहीं दूसरी तरफ आज रविंद्र सिंह भाटी जोधपुर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इस संबंध में आज मारवाड़ राजपूत (marwad rajput) सभा भवन की ओर से रैली निकाली जाएगी। इस रैली में रविंद्र सिंह भाटी भी शामिल होंगे।

मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा (hanuman singh khangata) ने कहा कि भाटी को मिल रही धमकियों को देखते हुए मंगलवार को रैली निकाली जाएगी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र जेड प्लस (Z+) सुरक्षा प्रदान की मांग रखी जाएगी।

भाटी को मिल रही धमकियों को राजपूत समाज गंभीरता से ले रहा है और इसी तरह राज्य सरकार को भी गंभीरता से उचित कदम उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मारवाड़ राजपूत सभा भवन से रैली निकालकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के लिए संभाग भर से समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।

Must Read: राहुल गाँधी बोले- ये देश आदिवासियों का है,BJP-RSS चाहती है कि आप जंगल में रहो, वनवासी बने रहो

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :