रानी और जवाईबॉध स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव: यात्रियों की सुविधा के लिए रानी और जवाईबॉध स्टेशनों पर रेलसेवाओं का प्रायोगिक ठहराव शुरू

यात्रियों की सुविधा के लिए रानी और जवाईबॉध स्टेशनों पर रेलसेवाओं का प्रायोगिक ठहराव शुरू
AI Generated Image
Ad

Highlights

  • जोधपुर-बैंगलुरू रेलसेवा का अब रानी स्टेशन पर ठहराव होगा।
  • गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक ट्रेन जवाईबॉध स्टेशन पर रुकेगी।
  • यह ठहराव प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा।
  • जनवरी 2026 से इन ट्रेनों के नए समय और ठहराव लागू होंगे।

अजमेर | भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो प्रमुख रेलसेवाओं का रानी और जवाईबॉध स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा।

रानी स्टेशन पर जोधपुर-बैंगलुरू एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर-बैंगलुरू रेलसेवा 14 जनवरी 2026 से रानी स्टेशन पर सुबह 08.42 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दो मिनट के ठहराव के बाद 08.44 बजे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 16534 बैंगलुरू-जोधपुर रेलसेवा 13 जनवरी 2026 से रानी स्टेशन पर सुबह 10.54 बजे आएगी। यहां से यह ट्रेन 10.56 बजे रवाना होगी जिससे स्थानीय यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

जवाईबॉध स्टेशन पर नई सुविधा

गाड़ी संख्या 19411 गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक रेलसेवा 14 जनवरी 2026 से जवाईबॉध स्टेशन पर दोपहर 14.23 बजे पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 14.25 बजे आगे के सफर पर निकलेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19412 दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा 15 जनवरी 2026 से जवाईबॉध स्टेशन पर सुबह 10.05 बजे रुकेगी। यह ट्रेन 10.07 बजे प्रस्थान करेगी जिससे क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन ठहराव से यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने में बहुत आसानी होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इन सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है ताकि भविष्य में इन्हें स्थाई किया जा सके।

Must Read: तनोट माता मंदिर में शीश नवाकर बांधा रूमाल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :