Highlights
- शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी जलदाय विभाग के एईएन चेंबर में जमीन पर धरने पर बैठे।
- हरसाणी गांव में पिछले एक साल से गहराया हुआ है पीने के पानी का संकट।
- जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के काम में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप।
- विधायक ने अधिकारियों से पानी की आपूर्ति के लिए लिखित में मांगा जवाब।
बाड़मेर | राजस्थान के बाड़मेर जिले में पानी की गंभीर समस्या को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का गुस्सा फूट पड़ा है। वे बुधवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
अधिकारियों के सामने जमीन पर बैठे विधायक
विधायक रविंद्र सिंह भाटी हरसाणी गांव की समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग के एईएन परशुराम वर्मा के चेंबर में पहुंचे थे। शुरू में वे कुर्सी पर बैठे लेकिन अधिकारियों के टालमटोल वाले रवैये से वे नाराज हो गए।
इसके बाद विधायक अपनी कुर्सी छोड़कर अधिकारियों के सामने ही जमीन पर धरने पर बैठ गए। अधिकारियों ने उन्हें बार-बार मनाने की कोशिश की लेकिन वे अपनी मांग पर डटे रहे।

हरसाणी गांव में पानी का बड़ा संकट
शिव विधानसभा क्षेत्र के हरसाणी गांव की लगभग दस हजार की आबादी पिछले एक साल से पानी की किल्लत झेल रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर पिछले दो दिनों से धरना जारी रखा है।
बुधवार को विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने बाजार बंद रखे और पूरे कस्बे में एक विशाल रैली निकाली। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें नियमित रूप से पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया जाए।

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप
विधायक भाटी ने आरोप लगाया कि हरसाणी गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के काम में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। स्वीकृत लेआउट के अनुसार पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है।
उन्होंने कहा कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर रास्ता बदल दिया है। सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है और जनता को प्यासा छोड़ दिया गया है।
विधायक ने मांगा लिखित जवाब
भाटी ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि उन्हें अब लिखित में जवाब चाहिए कि पानी की आपूर्ति कब तक बहाल होगी। वे पिछले एक साल से इस मुद्दे पर विभाग को पत्र लिख रहे हैं।
विधायक ने कहा कि जब उनके क्षेत्र के लोग पानी के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं तो वे चैन से नहीं बैठ सकते। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता के हक की लड़ाई जारी रहेगी।
जनता की लड़ाई लड़ेंगे विधायक
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि उनके रहते हुए क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं यह उनके लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि वे अपने लोगों के साथ हर कदम पर खड़े हैं।
विधायक के धरने की खबर मिलते ही विभाग में खलबली मच गई है। अधिकारी अब जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन देने की कोशिश कर रहे हैं।
राजनीति