बाड़मेर: मतगणना के बीच जीत-हार को लेकर रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान

मतगणना के बीच जीत-हार को लेकर रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान
बाड़मेर मतगणना
Ad

Highlights

 सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध के साथ सख्त निगरानी रखी जा रही है

सुबह 10 बजे तक कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल लगातार आगे चल रहे 

दूसरे नंबर पर रविंद्र सिंह भाटी और तीसरे नंबर पर कैलाश चौधरी चल रहे |

बाड़मेर | बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) से कौन चुना जाएगा सांसद, इसका फैसला मंगलवार दोपहर तक हो जाएगा। बाड़मेर की पीजी (PG) कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी। मतगणना में कुल 151 राउंड होंगे।

सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध के साथ सख्त निगरानी रखी जा रही है। संसदीय सीट के चुनाव को लेकर मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा अनुसार 18-18 टेबल लगाई गई है।

सुबह 10 बजे तक कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल लगातार आगे चल रहे हैं। उम्मेदाराम बेनीवाल 15367 वोट से बढ़त बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर रविंद्र सिंह भाटी और तीसरे नंबर पर कैलाश चौधरी चल रहे हैं।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी काउंटिंग शुरू होते ही पीजी (PG) कॉलेज बाड़मेर पहुंचे। रविंद्र सिंह भाटी पूरे उत्साह और कॉन्फिडेंस के साथ नजर आए।

उन्होंने कहा कि इस बार नया इतिहास लिखेंगे। चुनाव जितेंगे और जनता के बीच में रहकर उनके सुख-दुख के भागीदार बनेंगे। जो वादे किए उन वादों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार किसी पॉलिटिकल पार्टी (political party) ने चुनाव नहीं लड़ा, इस बार लोग खुद आगे आए और खुद के लिए चुनाव लड़ा।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम ने एकतरफा जीत का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने जातीय जहर घोलने का प्रयास किया। जनता ने सही निर्णय लिया है। अभी कुछ देर में सब सामने आ जाएगा। इस सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम चौधरी, बीजेपी (BJP) के कैलाश चौधरी और शिव विधायक रविंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है।

26 अप्रेल को हुआ था मतदान

लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 26 अप्रेल को 2641 बूथों पर मतदान हुआ था। कुल 75.93 प्रतिशत वोटिंग हुई। पूरे 40 दिन कड़े पहरे में रहने के बाद 4 जून को ईवीएम (EVM) खुलने और मतों की गिनती के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला आएगा।

लोकसभा क्षेत्र कहां कितने राउंड (विधानसभा क्षेत्र राउंड)

जैसलमेर 22 

शिव 23 

बाड़मेर 18 

बायतु 19 

पचपदरा 15 

सिवाना 16 

गुड़ामालानी 19 

चौहटन 19

Must Read: किरोड़ी मीणा ने महेश जोशी के विभाग वाला मुद्दा राज्यसभा में उठा दिया

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :