छात्राओं ने फिर मारी बाजी: RBSE 5th Result जारी, 18.50 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिला A ग्रेड, इतने परसेंट रहा परिणाम, ऐसे कर सकते हैं चेक

RBSE 5th Result जारी, 18.50 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिला A ग्रेड,  इतने परसेंट रहा परिणाम, ऐसे कर सकते हैं चेक
Ad

Highlights

पांचवीं बोर्ड परीक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा है। जिसमें से परीक्षा का पास परिणाम 97.13 फीसदी रहा।  इस बार भी छात्रों ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। छात्राओं का पास प्रतिशत 97.50 फीसदी रहा है। 

जयपुर | RBSE 5th Result: राजस्थान बोर्ड के पांचवीं के छात्रों का इंतजार गुरूवार को खत्म हो गया।

आरबीएसई ने कक्षा पांचवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। नतीजे स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर बीडी कल्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में जारी किए।

पांचवीं बोर्ड परीक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा है। जिसमें से परीक्षा का पास परिणाम 97.13 फीसदी रहा। 

इस बार भी छात्रों ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। छात्राओं का पास प्रतिशत 97.50 फीसदी रहा है। 

बता दें कि परीक्षा में कुल 14 लाख 68 हजार 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। 

विद्यार्थी परीक्षा का परिणाम आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। जिसके लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in या  rajshaladarpan.nic.in को ओपन करना होगा।

5वीं रिजल्ट में 271679 (18.50 प्रतिशत) विद्यार्थियों को A ग्रेड मिला है।

वहीं 777769 स्टूडेंट्स को B ग्रेड, 368817 को C ग्रेड और 10288 परीक्षार्थियों को D ग्रेड मिला है।

इसके अलावा 37092 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं। पूरक परीक्षा के बाद ये छात्र भी अगली कक्षा में क्रमोन्नत हो जाएंगे।

इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम 

- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं ।

- होमपेज पर RBSE 5th Result 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें।

- अब एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपने डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें।

- बस आपके नतीजे आपके सामने खुल जाएंगे। आप इसे डाउन लोड कर लें।

ऐसे रहे थे पिछले साल के नतीजे

आपको बता दें कि आरबीएसई पांचवीं के पिछले साल के परिणामों में भी लड़कियां ही लड़कों पर भारी पड़ी थी। 

पिछले साल कुल 94 प्रतिशत लड़कियां और 93.6 प्रतिशत लड़के पास हुए थे और ओवरऑल रिजल्ट 93.8 प्रतिशत रहा था। 

Must Read: राजस्थान के कई जिलों में बारिश-ओले की चेतावनी जारी, अंधड़ मचाएगा कोहराम, यहां बरसा अमृत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :