जालोर: ओडवाड़ा वासियों को राहत, हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने पर लगाई रोक, पहले दिन में 70 मकान को तोड़ा

ओडवाड़ा वासियों को राहत, हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने पर लगाई रोक, पहले दिन में 70 मकान को तोड़ा
अतिक्रमण की कार्रवाई के पहले दिन जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद थे। लोगों को विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी ओडवाड़ा गांव में तैना किए गए थे।
Ad

Highlights

  • अधिवक्ता श्याम पालीवाल ने कोर्ट में कहा कि हमारे पास पट्टा है, सनद है तथा इन आवासों पर पढियो से पिछले करीब 80 सालों से हम उन मकानों में निवास कर रहे हैं।
  • मोहल्लों में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जो भी व्यवस्था, सरकारी योजनाओ द्वारा भी वेलफेयर डेवलपमेंट किया है। बिजली एवं पानी के कनेक्शन भी दिए हुए हैं।

जालोर | जालोर से आहोर तहसील से ओडवाड़ा गांव में चल रही अतिक्रमण हटाने एवं घरों को तोड़ने की कार्रवाई पर जोधपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। न्यायाधीश विनीत माथुर की बैंच ने 29 लोगों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया।

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता श्याम पालीवाल ने कोर्ट में कहा कि हमारे पास पट्टा है, सनद है तथा इन आवासों पर पीढ़ियों से पिछले करीब 80 सालों से लोग उन मकानों में निवास कर रहे हैं।

odwara jalore rajasthan

इन मकानों में हमारे परदादा- दादा, पिता एवं आगे कही पीढ़ी से लेकर हम लोग रहते आ रहे हैं। इतना ही नहीं इन मोहल्लों में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जो भी व्यवस्था, सरकारी योजनाओ द्वारा भी वेलफेयर डेवलपमेंट किया है। बिजली एवं पानी के कनेक्शन भी दिए हुए हैं।

odwara jalore rajasthan

ऐसे में यह एक व्यक्ति की पिटीशन एवं अपील पर हमें अतिक्रमी नहीं माना जा सकता है। हाईकोर्ट के जज ने सुनवाई के बाद इस पर अतिक्रमण हटाने के आदेश पर रोक लगाते हुए आदेश की पालना करने के लिए निर्देश दिए। सरकार की ओर से अतिरिक्त जनरल वकील राजेश जी पंवार ने पक्ष रखा।

असल में, ओडवाड़ा गांव की 35 एकड़ भूमि को हाईकोर्ट ने ओरण क्षेत्र मानते हुए यहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद 268 मकानों कच्चे मकानों बाड़ों एवं अतिक्रमित की गयी जगह को हटाने के लिए गुरुवार से कार्रवाई शुरू की गई थी।

पहले दिन 70 से अधिक घरो की चारदीवारी, बाडो को तोड़ा गया। इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक टीम भी आज मौके पर पहुंचेगी। पूर्व मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने भी संवेदना व्यक्त की गयी |

odwara jalore rajasthan

Must Read: जातिवादी राजनीति के खिलाफ जन स्वाभिमान मंच निकालेगा रथ यात्रा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :