उद्योग मंत्री की घोषणा: राजस्थान बनेगा देश के अग्रणी उद्योगिक राज्य

राजस्थान बनेगा देश के अग्रणी उद्योगिक राज्य
उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई
Ad

Highlights

राज्य सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, सिकल्ड डवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नव अवसर सृजित कर रही है

जयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत रविवार को सांचौर शहर स्थित निजी होटल में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत व विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रगतिरत है।

उन्होंने कहा कि राज्य में नव उद्योगों की स्थापना एवं विस्तार हेतु राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप राजस्थान आने वाले वर्षों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, सिकल्ड डवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नव अवसर सृजित कर रही है। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संग्रामाराम देवासी ने बताया कि जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम के दौरान सोलर प्रोजेक्ट, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर सेक्टर, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री, हैंडीक्राफ्ट, एजुकेशन एवं होटल इंडस्ट्री संबंधित 2746 करोड़ रूपए के 65 एमओयू हुए तथा सांचौर क्षेत्र के कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने हेतु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, जिला प्रभारी सचिव शैली किशनानी, जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रमोद कुमार सहित प्रवासी व स्थानीय उद्यमी, जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी कार्मिक एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Must Read: आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए युवाओं को राजनीति में आने से रोका जा रहा, छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना गलत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :