श्रीगंगानगर में सड़क हादसा: सूरतगढ़ नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत, कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे घायलों से मिलने

सूरतगढ़ नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत, कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे घायलों से मिलने
File Photo
Ad

Highlights

भीषण सड़क हादसा श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में नेशनल हाईवे-62 पर हुआ है। जिसमें एक निजी बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

श्रीगंगानगर | राजस्थान में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 3 महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भीषण सड़क हादसा श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में नेशनल हाईवे-62 पर हुआ है। जिसमें एक निजी बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई।

हादसे के बाद सभी घायलों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

इन घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। 

ओवरटेक बना हादसे का कारण

सूरतगढ़ सिटी थाना प्रभारी के अनुसार, एक निजी बस बीकानेर की ओर जा रही थी, जबकि बीकानेर से एक ट्रक सूरतगढ़ की ओर आ रहा था।

इस दौरान पिपेरन रेलवे स्टेशन के पास ओवरटेक करते समय दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलटी खा गया और बस सड़क किनारे पड़ी मिट्टी में धंस गई। 

हादसा देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े और सवारियों से भरी बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। 

लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से तुरंत सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया। 

कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर पहुंचे मिलने

हादसे की सूचना जैसे ही सूरतगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर के पास पहुंची तो वे भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों से मिले।

उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश भी दिए। 

Must Read: थाना परिसर में बने टांके में मिला हेड कॉन्स्टेबल पिता का शव

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :