RPSC 2nd Grade Paper leak issue: पेपर लीक मामले रोकने में असमर्थ सरकार, जानिए राजस्थान में इससे पहले कब-कब किन परीक्षाओं के पेपर लीक हुए?

पेपर लीक मामले रोकने में असमर्थ सरकार, जानिए राजस्थान में इससे पहले कब-कब किन परीक्षाओं के पेपर लीक  हुए?
Ad

राजस्थान में कोई ऐसी परीक्षा हो जो बिना रूकावट के एक बार में संपन्न हो गई हो। मुझे तो पिछले 10-11 सालों में ऐसा कोई भी मामला याद नहीं आता। अगर पिछले पांच सालों की बात करें तो भी RPSC की परीक्षा हो चाहे फिर कांस्टेबल से लेकर कोई अन्य परीक्षा मेहनतकश युवाओं को सरकार की लचर प्रक्रिया का शिकार होना पड़ा है। 

या तो एक्जाम समय पर नहीं होता, या फिर पेपर बिक जाता है जो स्वाभाविक है अमीरजादों द्वारा खीरद लिया जाता है अगर निक्कमी सरकारों की इस लचर व्यवस्था का कोई शिकार होता है तो वह है गरीब तबका, जो अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की उम्मीद में मेहनत मजदूरी करके उन्हें पढ़ने गाँव से शहर भेजते हैं, कोचिंगो में आधी पगार चली जाती है। लेकिन कुंभकरण सरकारों को कौन जगाए। 

RPSC सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामला

दरअसल, राजस्थान में 24 दिसंबर 2022 को आरपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली Group-C की सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को पेपर आउट होने के चलते रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 

RPSC Second Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा के  शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया। मामले में उदयपुर में 40 स्टूडेंट्स बस में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए। इसे लेकर अजमेर, उदयपुर, अलवर समेत राज्यभर में छात्रों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। इसके बाद आनन-फानन में सुबह नौ बजे एग्जाम शुरू होने से ठीक पहले पेपर कैंसिल कर दिया गया।

हालांकि, RPSC  ने साफ किया कि 24 दिसंबर को दूसरी पारी में होने वाली परीक्षा रद्द नहीं  होगी। सिर्फ सुबह की पारी में होने वाला GK का पेपर स्थगित किया गया है।

2022 में राजस्थान में कब-कब पेपर लीक हुआ?

  • RPSC Paper Leak:  मई 2022 में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक 
  • RPSC Paper Leak: नवंबर 2022 में वन रक्षक भर्ती का पेपर लीक

13 नवंबर 2022 को राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जा रही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा कथित रूप से लीक होने के बाद दूसरी शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इससे पहले  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था और 14 मई की द्वितीय पारी की परीक्षा फिर से आयोजित करने की घोषणा की गई थी।

पिछले 1 दशक में राजस्थान में पेपर लीक के मामले

2011 की APP Recruitment Exam:  पेपर आउट का छात्रों के द्वारा विरोध किए जाने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। दरअसल, 21 दिसम्बर 2011 को RPSC ने एपीपी भर्ती परीक्षा 2011 को 159 पदों के लिए परीक्षा कराई थी, जिसे बाद में प्रश्न पत्र में गड़बड़ी के चलते रद्द करना पड़ा। 

RAS Exam 2013 को परीक्षा परिणाम आने के बाद रद्द कर दिया गया था, जिससे जिन बच्चों का सलेक्शन हो गया था उन्हें परीक्षा रद्द होने के चलते निराश होना पड़ा। दरअसल, RPSC ने 26 अक्टूबर 2013 में 978 पदों के लिए RAS प्री का आयोजित कराई गई थी, जिसका परिणाम 11 जून 2014 को जारी हुआ। इसका पेपर लीक हो चुका था, मामला संज्ञान में आने के बाद 11 जुलाई 2014 को परीक्षा रद्द कर दी गई.

LDC Exam 2013: ये तो और भी बड़ा मामला था, जो 3 साल बाद 11 जनवरी 2014 को पूरा हो सका। पेपर आउट होने के चलते यह परीक्षा 3 साल तक ठंड़े बस्ते में चली गई जिसका सुलझारा 2014 में जा कर हुआ। 

Third Grade Teacher Exam 2013 में कई जिलों में पेपर लीक होने व प्रश्न पत्रों में गड़बड़ी मिली थी। कई सेंटरों में पेपर दोबारा आयोजित हुआ। 

RPMT 2014 Exam:  राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि ने 28, 29 व 30 मई 2014 को आरपीएमटी का आयोजन कराया था, जिसका 6 जून को रिजल्ट आया, लेकिन इस परीक्षा में 86 सवालों में गड़बड़ी पाई गई थी, साथ ही नकल के भी आरोप लगे थे, जिसके बाद RPMT 2014 परीक्षा को रद्द करना पड़ा। 

Constable भर्ती परीक्षा 2018: लगभग 15 हजार पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती परीक्षा में पुलिस को 11 मार्च 2018 को प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिली। इसके बाद 17 मार्च को परीक्षा रद्द कर दी गई। 

Librarian भर्ती परीक्षा 2018 : RSSB  की ओर से 29 दिसम्बर 2019 को आयोजित हुई परीक्षा को पेपर लीक होने पर रद्द कर दिया गया। 

JEN Civil Exam (RSSB) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेईएन सिविल डिग्रीधारी के 533 पदों के लिए 6 दिसम्बर 2020 को भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया। पेपर लीक होने पर रद्द कर दिया गया। 

Teacher भर्ती परीक्षा 2021 : मामले में सरकार ने आज तक के रिकॉर्ड में सबसे कम समय में परिणाम जारी करने को लेकर वाह वाही लूटी थी, लेकिन बाद में खुद मुख्यमंत्री को REET 2021 द्वितीय लेवल का प्रश्न पत्र आउट होने की घोषणा करनी पड़ी। 

संभवतया राजस्थान यूपी-बिहार से पेपर लीक मामले में कांपीटिशन कर रहा है, तभी तो जहां कभी यूपी-बिहार पेपर लीक में मामले में सबसे आगे रहते थी वहीं राजस्थान पेपर आउट होने के मामले में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने लगा है। इस मामले में राजस्थान की सरकार युवाओं के भविष्य को आग में झोंक कर धृतराष्ट्र बनी बैठी है। 

राजस्थान में सरकार चाहे किसी की भी आए लेकर पेपर लीक के मामले खत्म करने में सभी फिसड्डी रही हैं। इनकी निद्रा तब टूटती है जब चुनाव नजदीक होते हैं उससे पहले तो इनके कानों पर जूँ नहीं रेंगती। 



Must Read: विदेशी युवती से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली महिला आयोग ने किया ट्वीट। Viral Video

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :