जयपुर। जयपुर जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामीण विकास स्थायी समिति की बैठक में विकास कार्यों के पर्यवेक्षण एवं समीक्षा पर चर्चा हुई।
बैठक में ग्रामीण सड़कों के गुणवत्तापूर्ण निमार्ण एवं मरम्मत, जल संग्रहण विकास कार्यों की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, राजीव गांधी जल संचय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की सभी लोक कल्याकारी योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा हुई।
बैठक में ग्रामीण विकास स्थायी समिति के सदस्य, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेर सिंह लुहाड़िया, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निमार्ण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, पशुपालन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।