Highlights
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की विधायक हरीश चौधरी से मुलाकात ने सियासी बाजार को गरम कर दिया है। पायलट ने शुक्रवार को सरकारी आवास पर विधायक हरीश चौधरी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव घमासान के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) की विधायक हरीश चौधरी से मुलाकात ने सियासी बाजार को गरम कर दिया है।
पायलट ने शुक्रवार को सरकारी आवास पर विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई।
जिसके बाद दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।
दोनों नेताओं की इस मुलाकात को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सांसद हनुमान बेनीवाल से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
तो क्या हनुमान बेनीवाल के साथ होगा गठबंधन!
सियासी बाजारों में उड़ रही खबरों की माने तो कि जाट वोट बैंक के बिखराव को रोकने के लिए कांग्रेस बड़ा दांव खेल सकती है।
चर्चा है कि कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोपा में कुछ सीटों को लेकर गठबंधन हो सकता है।
हरीश चौधरी रालोपा के खिलाफ
हालांकि इन चर्चाओं के बीच ये भी सामने आ रहा है कि हरीश चौधरी रालोपा के खिलाफ है।
उन्होंने तो हाल ही में हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि बेनीवाल से गठबंधन को लेकर कोई सच्चा कांग्रेसी कल्पना भी नहीं कर सकता है।
ऐसे में पायलट और चौधरी की ये मुलाकात लोगों के लिए बड़ा सस्पेंस हो गई है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पायलट-चौधरी भी होंगे शामिल
इसी बीच कांग्रेस पार्टी की नवगठित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक शनिवार को हैदराबाद में आयोजित होने जा रही है।
इस बैठक में राजस्थान समेत पांचों चुनावी राज्यों में चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
ऐसे में राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए हैदराबाद में होने वाली वर्किंग कमेटी की बैठक काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में राजस्थान से सीएम अशोक गहलोत के अलावा सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश और गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही हरीश चौधरी भी में शामिल होंगे।