Highlights
राजस्थान में भले ही सियासी लड़ाई के चलते गहलोत और पायलट एक-दूसरे के प्रति जमकर बयानबाजी करते दिख रहे हैं, लेकिन उनके मन में एक-दूसरे के लिए कितना सम्मान है, इस बात की झलक भी दोनों दिखला दी है।
जयपुर | राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच गहलोत और पायलट के एक-दूसरे के प्रति इतना आदर-भाव देखकर लोगों को बॉलीवुड फिल्म परदेश का गाना ’दो दिल मिल रहे हैं मगर छुपके-छुपके...’ याद आ गया है!
राजस्थान में भले ही सियासी लड़ाई के चलते गहलोत और पायलट एक-दूसरे के प्रति जमकर बयानबाजी करते दिख रहे हैं, लेकिन उनके मन में एक-दूसरे के लिए कितना सम्मान है, इस बात की झलक भी दोनों दिखला दी है।
दरअसल, 3 मई यानि बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना जन्मदिन मनाया है। जिसके चलते सीएम साब को चारों और से बंधाईयों का तांता लगा रहा।
ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी जुबानी जंग को दरकिनार करते हुए अबकी बार गहलोत को दिल से शुभकामनाएं दी हैं।
जिसके बाद सीएम गहलोत ने भी अपना बड़ा दिल दिखाते हुए सभी मतभेदों को भूलकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है।
क्या कहा पायलट ने अपने संदेश में ?
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले टोंक विधायक सचिन पायलट के सीएम गहलोत को बधाई संदेश कहा कि,
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
सीएम गहलोत ने जवाब दिया....
सचिन पायलट की ओर से ट्विटर पर लिखे गए शुभकामना संदेश के 12 घंटे बाद CM Gehlot की तरफ से जवाब आया....
’सचिन जी, आपकी इस सद्भावपूर्ण शुभकामनाओं हेतु सहृदय आभार।’
सचिन जी आपकी इस सद्भावपूर्ण शुभकामनाओं हेतु सहृदय आभार।@SachinPilot https://t.co/Euz58rYQ76
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2023
गौरतलब है कि सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी रिश्तों में खटास जारी है।
हाल ही में गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के घोटालों की जांच न करने का आरोप लगाते हुए एकदिवसीय अनशन भी किया था।
वहीं, इससे पहले सीएम अशोक गहलोत भी सचिन पायलट को निकम्मा और नकारा कह चुके हैं।
ऐसे में दोनों के बीच घुली ये मिठास सियासी गलियारों और सोशल मीडिया में चर्चा बनी हुई है।