सियासी खटास के बीच दिलों की मिठास: पायलट ने दी बधाई तो सीएम गहलोत ने कहा- ’सचिन जी, आपको सहृदय आभार’

पायलट ने दी बधाई तो सीएम गहलोत ने कहा- ’सचिन जी, आपको सहृदय आभार’
Ashok Gehlot - Sachin Pilot
Ad

Highlights

राजस्थान में भले ही सियासी लड़ाई के चलते गहलोत और पायलट एक-दूसरे के प्रति जमकर बयानबाजी करते दिख रहे हैं, लेकिन उनके मन में एक-दूसरे के लिए कितना सम्मान है, इस बात की झलक भी दोनों दिखला दी है। 

जयपुर |  राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच गहलोत और पायलट के एक-दूसरे के प्रति इतना आदर-भाव देखकर लोगों को बॉलीवुड फिल्म परदेश का गाना ’दो दिल मिल रहे हैं मगर छुपके-छुपके...’ याद आ गया है!

राजस्थान में भले ही सियासी लड़ाई के चलते गहलोत और पायलट एक-दूसरे के प्रति जमकर बयानबाजी करते दिख रहे हैं, लेकिन उनके मन में एक-दूसरे के लिए कितना सम्मान है, इस बात की झलक भी दोनों दिखला दी है। 

दरअसल, 3 मई यानि बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना जन्मदिन मनाया है। जिसके चलते सीएम साब को चारों और से बंधाईयों का तांता लगा रहा।

ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी जुबानी जंग को दरकिनार करते हुए अबकी बार गहलोत को दिल से शुभकामनाएं दी हैं। 

जिसके बाद सीएम गहलोत ने भी अपना बड़ा दिल दिखाते हुए सभी मतभेदों को भूलकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। 

क्या कहा पायलट ने अपने संदेश में ?

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले टोंक विधायक सचिन पायलट के सीएम गहलोत को बधाई संदेश कहा कि, 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 
मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।

सीएम गहलोत ने जवाब दिया....

सचिन पायलट की ओर से ट्विटर पर लिखे गए शुभकामना  संदेश के 12 घंटे बाद CM Gehlot की तरफ से जवाब आया....

’सचिन जी, आपकी इस सद्भावपूर्ण शुभकामनाओं हेतु सहृदय आभार।’

गौरतलब है कि सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी रिश्तों में खटास जारी है। 

हाल ही में गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के घोटालों की जांच न करने का आरोप लगाते हुए एकदिवसीय अनशन भी किया था।

वहीं, इससे पहले सीएम अशोक गहलोत भी सचिन पायलट को निकम्मा और नकारा कह चुके हैं। 

ऐसे में दोनों के बीच घुली ये मिठास सियासी गलियारों और सोशल मीडिया में चर्चा बनी हुई है। 

Must Read: केन्द्रीय मंत्री शेखावत का कई जगह हुआ स्वागत, केसर विलास में पद्मश्री रघुवीरसिंह देवड़ा से मुलाकात की

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :