Highlights
सोमवार को पायलट ने कई सियासी बाण छोड़े। उन्होंने कहा कि कोई बहकायेगा, कोई फुसलायेगा, कोई सच बोलेगा, कोई झूठ बोलेगा, लेकिन हमें अपनी गिरेबां में झांकना है और अपनी अंतरात्मा को सुनना है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंच रही है।
ऐसे में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेसी नेता सचिन पायलट भी सीएम गहलोत के साथ बयानबाजी के बीच आम लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
इसी के चलते सचिन पायलट सोमवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर के नजदीक परमानन्दधाम खोरी शाहपुरा में हुए श्री सीताराम महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे।
इस दौरान पायलट ने कहा कि राजनीति में जो व्यक्ति ज्यादा मेहनत करेगा वह दिलों पर और मुल्क पर राज करेगा साथ ही वही व्यक्ति आगे बढ़ेगा।
महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे सचिन पायलट की ये विजिट धार्मिक कम और सियासी ज्यादा लगी।
आज शाहपुरा में। pic.twitter.com/TfX8JGIZeA
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 17, 2023
मार्ग से गुजरी उनकी गाड़ियों का काफिला जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। इसे देखकर तो लोगों को लगा कि जैसे वे किसी चुनावी रैली के लिए निकले हो।
ऐसे में माना जा रहा है कि, पायलट अब चुनावों से पहले अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
पायलट ने परमानन्दधाम खोरी शाहपुरा में आयोजित श्री सीताराम महायज्ञ में आहुति दी। इस मौके पर उनके साथ विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, कांग्रेस नेता एवं शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव, त्रिवेणी धाम के महंत रामरिछपालदास एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, बहुत चुनौतियां हैं, समय के साथ-साथ चुनौतियां बढ़ती जाती हैं और उन चुनौतियों का सामना करने के लिए हम लोगों को संकल्पित होना पड़ेगा।
इस दौरान उन्होंने किसी का भी नाम लिए बगैर कई सियासी बाण छोड़े। उन्होंने कहा कि कोई बहकायेगा, कोई फुसलायेगा, कोई सच बोलेगा, कोई झूठ बोलेगा, लेकिन हमें अपनी गिरेबां में झांकना है और अपनी अंतरात्मा को सुनना है।
हमें सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए। सच्चाई का रास्ता लंबा है.. कठिन है, मुश्किलों से भरा हुआ है.. गतिरोध पैदा होंगे, रूकावटें आएंगी लेकिन हमें आगे बढ़ना है।
हमें सत्य की लड़ाई लड़नी है, विश्वास बनाए रखना है और सब लोगों को साथ लेकर चलना है।
यज्ञ से निकली पवित्रता,
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 17, 2023
एकजुट रखे हर इंसान को।
स्वाभिमान से आगे बढ़ाएं,
हमारे प्यारे राजस्थान को।
आज परमानंद धाम, खोरी शाहपुरा में यज्ञ में आहुति दी। pic.twitter.com/nw7KukhhF3
इसी के साथ पायलट ने ये भी कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन समय कैसा भी हो, अपने विश्वास पर और अपने संकल्प पर हमें अडिग रहना है।
सचिन पायलट की इन बातों को सुनकर तो लोगों को लग रहा था कि वे एक बार फिर से गहलोत पर तीखे बाणों का प्रहार कर रहे हैं और उन्हें आईना दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, सचिन पायलट ने 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक में एक दिन का अनशन किया था। सचिन पायलट तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे के शासन में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर वर्तमान अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनशन पर बैठे थे। पायलट लगातार सीएम गहलोत पर वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच का दबाव बना रहे हैं।