Highlights
- संजीवनी घोटाले पर बोले सचिन पायलट कि सरकार उसमे कार्यवाही कर रही है
- सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस सहित आलाकमान को पुराने दिनों की यद् भी दिलाई
- पायलट ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए उन्होंने जनता से जो कमिटमेंट किया था कांग्रेस सरकार ने उन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज अपने आवास पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार निशाना साधा. इस दौरान सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस सहित आलाकमान को पुराने दिनों की याद भी दिलाई जब वे पीसीसी चीफ हुआ करते थे और उन्होंने अकेले वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाले रखा.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए उन्होंने जनता से जो कमिटमेंट किया था कांग्रेस सरकार ने उन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है.
संजीवनी पर ये बोले
पत्रकार वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने सचिन पायलट से सवाल पूछ लिया कि आपने बहुत सारे घोटालों का जिक्र किया लेकिन संजीवनी घोटाले का नाम नहीं लिया जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबसे ज्यादा सीरियस है. इस सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि उस पर सरकार कार्यवाही कर रही है और मैं चाहता हूं कि दूसरे घोटालों पर भी सरकार उसी तरह से काम करे.
इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि संजीवनी मामले में सरकार जिस तरह से प्रो-एक्टिव होकर काम कर रही है बाकी मामलों में भी सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए ? तो इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि किसी भी मामले पर सरकार की तरफ से जायज कार्यवाही की जानी चाहिए. क्योकि बहुत जल्दी हमें चुनाव के बीच जाना है और जनता से हम कमिटमेंट करके आए है.
गौरतलब है कि संजीवनी सोसायटी घोटाले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बीच लगातार तनातनी का माहौल है और गहलोत इस मामले में लगातार शेखावत पर हमलावर है.