Highlights
राजधानी जयपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई गई जिसमें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ सचिन पायलट ने भी कुर्सी संभाली।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच हुई सुलह के बाद एक बार फिर से कांग्रेस में सब सामान्य होता दिख रहा है।
ऐसे में गुरूवार को राजधानी जयपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई गई जिसमें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sujinder Singh Randhawa) और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के साथ सचिन पायलट ने भी कुर्सी संभाली।
हालांकि चोटिल होने के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मीटिंग से जुड़े।