नई पारी को तैयार सचिन: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ’पायलट’ आज दाखिल करेंगे नामांकन

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ’पायलट’ आज दाखिल करेंगे नामांकन
Sachin Pilot
Ad

Highlights

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक बार फिर से सियासी रण में नए तरीके से शुरूआत करने जा रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए मंगलवार यानि आज सचिन पायलट अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। 

जयपुर | पिछले पांच सालों से वर्चस्व की जंग लड़ रहे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक बार फिर से सियासी रण में नए तरीके से शुरूआत करने जा रहे हैं। 

कुछ दिनों बाद होने जा रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए मंगलवार यानि आज सचिन पायलट अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। 

नामांकन रैली को करेंगे संबोधित

कांग्रेस पार्टी ने इस बार सचिन पायलट को टोंक से अपना प्रत्याशी बनाया है। पायलट ने नामांकन दाखिल करने के लिए मुहूर्त निकलवाया है।

इस नामांकन को बड़ा बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने शीर्ष पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में नामांकन जुलूस और स्वागत को लेकर रणनीति तैयार की गई है।

ऐसे में मंगलवार को सचिन पायलट टोंक में भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास एक जनसभा जिसे नामांकन रैली का नाम दिया गया है का आयोजन करेंगे और नामांकन दाखिल करने के लिए जाएगा। 

पायलट ने टोंक में कहा था- मेरा सपना सीएम बनना नहीं, जनता का विकास करना है...

गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार मीडिया से कहा था कि, ’मेरा सपना सीएम बनना नहीं बल्कि जनता का विकास करना है।’ 

बता दें कि राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव से कांग्रेस में शुरू से ही वर्चस्व की लड़ाई देखी गई है। 

जिसके चलते राजस्थान कांग्रेस दो गुटों अशोक गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट में बंटी नजर आई थी।

जिसके चलते समय-समय पर दोनों गुटों के नेताओं की बयानबाजी ने राजनीतिक गलियारों को गरमाने का काम किया था। 

हालांकि, विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले कांग्रेस आलाकमानों ने दोनों नेताओं को चुनाव जीतने के लिए चुप रहने की नसीहत दी। जिसके बाद से गहलोत और पायलट चुपी साधे हुए एक बार फिर से मंच शेयर करते दिखाई दिए हैं। 

पुष्पेंद्र भारद्वाज भी आज भरेंगे नामांकन

वहीं दूसरी ओर, राजधानी जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के ही प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज भी आज अपना नामांकन भरेंगे।

कल शुरू हो चुकी है नामांकन प्रक्रिया

नामांकन प्रक्रिया कल यानि सोमवार से शुरू हो चुकी है। हालांकि, पहले दिन राजधानी जयपुर में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।

लेकिन प्रदेश में कुल 8 प्रत्याशियों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए है। 

Must Read: चारों दिशाओं से दौड़ेंगे भाजपा के रथ, जयपुर में आकर होंगे एक, PM Modi करेंगे समापन, राजे समेत इनको बड़ी जिम्मेदारी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :