तेंदुलकर कैसे बने क्रिकेट के भगवान: रिकॉर्ड का पीछा करते हुए बल्लेबाजों का फूल जाता है दम, क्या कभी नहीं टूटेंगे ये रिकॉर्ड

रिकॉर्ड का पीछा करते हुए बल्लेबाजों का फूल जाता है दम, क्या कभी नहीं टूटेंगे ये रिकॉर्ड
sachin tendulkar
Ad

Highlights

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऐसे ही क्रिकेट के भगवान नहीं कहलाते हैं, आज भी उनके रिकॉर्ड की धाक ऐसी है जिसे तोड़ने के लिए दूसरे खिलाड़ी अपना जोश तो दिखाते हैं पर उनके रिकॉर्ड का पीछा करते हुए उनका दम फूल जाता है और संन्यासी हो जाते हैं।

नई दिल्ली |  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऐसे ही क्रिकेट के भगवान नहीं कहलाते हैं, आज भी उनके रिकॉर्ड की धाक ऐसी है जिसे तोड़ने के लिए दूसरे खिलाड़ी अपना जोश तो दिखाते हैं पर उनके रिकॉर्ड का पीछा करते हुए उनका दम फूल जाता है और संन्यासी हो जाते हैं।

दुनिया की सभी क्रिकेट टीमों में अपनी बल्लेबाजी का खौफ जमाने वाले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

22 साल के लंबे क्रिकेट करियर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स कायम किए हैं, जिन्‍हे तोड़ पाना दुनिया के किसी भी बल्‍लेबाज के लिए केवल सपना मात्र दिखाई दे रहा है क्योंकि बल्लेबाज उनके रिकॉर्ड का पीछे करते-करते थक से जाते है और आखिरकार उनकी रफ्तार पर लगाम लग जाती है

1989 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2013 में फेयरवेल मैच खेला था। 24 साल के करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए। भेल ही सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्‍यास लिए काफी लंबा समय बीत चुका है, लेकिन उनके कई ऐसे कीर्तिमान हैं जिनके पास दिग्गज से दिग्गज खिलाड़ी भी करीब नहीं पहुंच सका है। आइए हम भी जान लेते हैं तेंदुलकर के ऐसे रिकार्ड्स ...

वनडे-टेस्ट में सबसे ज्‍यादा रनों के महारथी

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वनडे-टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के महारथी हैं।

सचिन ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर में 463 एकदिवसीय  मैच खेलेे हैं। जिनमें 18 हजार 426 रन बनाए। इसके अलावा 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में 53.78 के औसत से 15 हजार 921 रन बनाए। सचिन के इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है।

क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री का नायाब रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के टेस्ट फॉरमेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का नायाब रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक और 68 अर्धशतक ठोके हैं। जिसमें 2 हजार 127 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है। ऐसे में उनके नाम 2058 बाउंड्री और 69 छक्के दर्ज हैं।

शतकों के बेताज बादशाह

सचिन तेंदुलकर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शतकों के भी बेताज बादशाह है। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए हैं। जिनमें टेस्ट फॉर्मेट में 51 और एकदिवसीय फॉर्मेट में 49 शतक शामिल हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 16 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर उतर गए थे। ऐसे में उन्होंने अपने 22 साल के लंबे क्रिकेट करियर में 463 वनडे और 200 टेस्ट मैच खेले है। सचिन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

सर्वाधिक वर्ल्डकप खेलने वाले खिलाड़ी 

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के नाम न केवल सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है बल्कि वे सर्वाधिक वर्ल्ड कप खेलने वाले भी दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

सचिन ने 1992 के पहले वर्ल्डकप में खेलते हुए अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 6 वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं और 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में अपना धुंआधार खेल दिखाया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक पचास से अधिक स्कोर

सचिन तेंदुलकर ने सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 264 पचास से अधिक का स्कोर बनाया है, जो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है। उनका रिकॉर्ड मौजूदा दौर में किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना संभव नहीं है।

Must Read: शतक बनाने के बाद बेटे यशस्वी ने फोन कर कहा- ’पापा आप खुश हैं ना’, परिवार को तोहफे में दिया नया घर 

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :