बाड़मेर—जैसलमेर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में सरगर्मियां शुरू हो रही है। तमिलनाड्डू काडर के सेवानिवृत्त आईपीएस सांगाराम जांगिड़ की रविन्द्र सिंह भाटी की तर्ज वाले आयोजन ने उनके बीजेपी से दावेदारी को पुख्ता किया है। जांगिड़ मूल ओबीसी से आते हैं, बाड़मेर लोकसभा में करीब साढ़े सात लाख वोट इस जाति के बताए जाते हैं। हालांकि 1952 से अब तक राजपूत, जाट और जैन के अलावा यहां से कोई सांसद बना नहीं है। सांगाराम जांगिड़ के लिए यह राह कितनी कांटों भरी होगी। जांगिड़ की कोशिश राजनीति और लोकसभा के लिए प्रयास से कितनी भरी हुई है, इस पर प्रदीप बीदावत का विश्लेषण।
                                        Ad
                
            पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.
- Follow us on :
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            