शिवगंज मंडलों की बैठक ली: चोरियां खोलने की मांग करना भाजपा राज में अपराध

चोरियां खोलने की मांग करना भाजपा राज में अपराध
Ad

Highlights

लोढ़ा ने कहा कि आज देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। 2014 तक भारत पर 55 लाख करोड़ का कर्ज था, लेकिन अब 11 साल में यह 200 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। भाजपा सरकार ने जनता की संपत्ति – हवाई अड्डे, इंश्योरेंस कंपनियां, रेलवे स्टेशन – सब कुछ बेचने का काम किया है।

शिवगंज | पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि आज आमजन अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर रहा है, लेकिन भाजपा सरकार के राज में उनकी आवाज दबाई जा रही है।

सिरोही के मनोरा क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर जब ग्रामीण बुजुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और चोरियां खोलने की मांग की, तो पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में चोरियां खोलने की मांग करना अपराध हो गया है।

लोढ़ा ने आरोप लगाया कि सिरोही पुलिस चोरी व लूटपाट की घटनाओं को खोलने के बजाय केवल बजरी के ट्रैक्टर, पेट्रोल की चोरी, डोडा-अफीम की बिक्री जैसे मामलों पर ध्यान देती है, जहां से उन्हें सीधी कमाई होती है। जनता के हित से किसी का कोई सरोकार नहीं है।

संयम लोढा अरठवाड़ा मंडल, कैलाशनगर मंडल, पालड़ीएम मंडल, पोसालिया मंडल और बड़गांव मंडल की बैठकों को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप

लोढ़ा ने कहा कि आज देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। 2014 तक भारत पर 55 लाख करोड़ का कर्ज था, लेकिन अब 11 साल में यह 200 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। भाजपा सरकार ने जनता की संपत्ति – हवाई अड्डे, इंश्योरेंस कंपनियां, रेलवे स्टेशन – सब कुछ बेचने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि किसान खाद और बीज के लिए संघर्ष कर रहे हैं, बिजली की समस्या हर गांव में है और अधिकारी फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझते। हर विभाग में सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है।

पीओके और ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल

संयम लोढ़ा ने कहा कि भारत को पीओके पर तिरंगा फहराने का अवसर मिला था, लेकिन हमारे देश के फैसले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने किए और सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी पुष्टि भी की। आतंकी हमारी सीमा में घुसकर निर्दोषों को मार देते हैं और सरकार कुछ नहीं करती।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी कहा कि भाजपा ने इस नाम पर जनता को गुमराह किया है। वहीं भारत के युवाओं को अमेरिका में बेड़ियों से जकड़कर भेजा जा रहा है और मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है।

“हिम्मत मत हारो, मैं हमेशा आपके साथ हूँ”

लोढ़ा ने कहा कि जीत-हार होती रहती है लेकिन जनता को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

“जब तक यह शरीर चल रहा है, मैं आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा। आपने राज दिया है और उसी का उपयोग अगर आपके हित में न हो, तो वह राज किस काम का। कोई भी समस्या हो, आप खड़े रहो, मैं आऊंगा। लेकिन अपने हक की लड़ाई आपको खुद लड़नी होगी, घर बैठे यह संभव नहीं है।”

कांग्रेस नेताओं का संबोधन

प्रदेश समन्वयक एडवोकेट अश्विनी कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा गरीबों का ध्यान रखा है। पेंशन से लेकर हर सुविधा दी गई। कोरोना जैसी महामारी के समय कांग्रेस सरकार ने बेहतर प्रबंधन कर भारत को अलग पहचान दिलाई।

उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी सड़कों पर जनता की समस्याओं से सीधे रूबरू हो रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री करोड़ों रुपये जनता के खर्च पर विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं। भाजपा सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और जनता की आवाज को दबाने का काम किया है।

बैठक में रहे मौजूद

बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से –
ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण रावल, पीसीसी सदस्य हरीश राठौर, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव हेमलता शर्मा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेणुलता, अरठवाड़ा मंडल अध्यक्ष पुरणसिंह, कैलाशनगर मंडल अध्यक्ष तेजाराम मीना, पालड़ी मंडल अध्यक्ष पन्नाराम, पोसालिया मंडल अध्यक्ष नारायण रावल, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीना, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चंपालाल, पूर्व प्रधान अचला राम, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, महासचिव राजेन्द्र रावल, पूर्व उप प्रधान मगन मीना, ओबाराम, मोती सिंह, मानसिंह राव, सरपंच छैलसिंह, जिला परिषद सदस्य रतन देवासी, सरपंच चम्पालाल, मदन माली, नारायण लाल, संतोष हरिजन, तेजराज पुरोहित, लसाराम, करणसिंह, देशाराम सुथार, चौपाराम, चेनाराम, नरेंद्र सिंह, गमनाराम, हडमत सिंह, गेनाराम, नरपत, गोविंद, मगनलाल, सुरेश मीना, ईश्वर सिंह, गणेशराम, मोहनलाल, प्रवीण राजपुरोहित, नारायण गिरी, रतन देवासी, प्रभुराम, पुखराज कुम्हार, जितेंद्र माली, लादूराम पुरोहित, श्रवण सिंह, चौपाराम चौधरी, ईश्वर सिंह, मोटाराम देवासी, बाबूलाल मेघवाल, वेलाराम मेघवाल, नारायण पुरोहित, थावराराम, प्रकाश देवासी, कुंदन सिंह, कुयाराम, जीवनाथ, मोहन बोराना, मंगल मीना, ईश्वरसिंह, ठाकरी राम, जीवाराम सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Must Read: चुनावों से पहले बाड़मेर में विशाल जनसभा को दिया बड़ा संदेश, देखें Video

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :