Highlights
जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन कॉलेज भवन का किया अवलोकन, उच्च शिक्षा के लिए भामाशाह माली परिवार के योगदान की सराहना
सिरोही. सिरोही जिले की शिवगंज तहसील में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रीमती पुरी बाई पुनमाजी माली ट्रस्ट द्वारा टोरसो ग्रुप के सहयोग से 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज भवन का जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बुधवार को निरीक्षण किया।
भवन का अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर ने इसकी गुणवत्ता और उपयोगिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि भामाशाह शंकरलाल पी. माली और उनके परिवार द्वारा क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए किया जा रहा यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने यह भी कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायक होगा और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
भामाशाह शंकरलाल पी. माली ने कलेक्टर का स्वागत करते हुए बताया कि सरकार द्वारा इस पिछड़े क्षेत्र में कॉलेज स्वीकृत होने के बाद उनके परिवार ने इसे निर्माण करवाने का बीड़ा उठाया। यह भवन शिक्षा आयुक्त द्वारा अनुमोदित प्लान के तहत तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, भवन के पास स्थित ओरण भूमि को ट्रस्ट ने गोद लेकर वहां पौधारोपण भी करवाया है।
जिला कलेक्टर ने इस जनोपयोगी पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए दीर्घकालिक लाभकारी बताया। उन्होंने माली परिवार के कार्यों की तुलना महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों से करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास जनता को नई प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर माली परिवार के सदस्य और समाजसेवी रघु भाई माली समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शंकरलाल माली ने बताया कि निर्माणाधीन भवन को जनवरी 2025 में सरकार को सौंपने की योजना है, ताकि नए सत्र में विद्यार्थी इस भवन में अध्ययन शुरू कर सकें।
इसके बाद जिला कलेक्टर झाड़ोली वीर गांव भी पहुंचीं, जहां ग्रामीणों और माली परिवार की महिलाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
यह पहल क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकास और समाज की प्रगति में एक अहम मील का पत्थर साबित होगी।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            