Highlights
- 3 करोड़ की 297 किलो डोडा पोस्त जब्त।
- पिंडवाड़ा पुलिस ने जनापुर चौराहे पर कार्रवाई की।
- स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई।
- तस्कर मौके से फरार, तलाश जारी।
सिरोही: सिरोही पुलिस (Sirohi Police) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पिंडवाड़ा पुलिस (Pindwara Police) ने जनापुर चौराहे (Janapur Square) पर 3 करोड़ रुपये की 297 किलो डोडा पोस्त (Doda Post) और एक स्कॉर्पियो जब्त की। हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गया।
मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी चोट
सिरोही पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। इस बड़ी बरामदगी से अवैध डोडा पोस्त के व्यापार को गहरा झटका लगा है।
जब्त किए गए डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो इसकी गंभीरता को दर्शाता है। पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान के सख्त निर्देशों पर यह अभियान चलाया जा रहा है।
पिंडवाड़ा पुलिस की सतर्कता
पिंडवाड़ा थाना इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार सीरवी के नेतृत्व में पुलिस दल ने जनापुर चौराहे पर वाहनों की सघन नाकाबंदी की थी। यह क्षेत्र अक्सर तस्करों द्वारा उपयोग किया जाता है, जिसके चलते पुलिस यहां विशेष निगरानी रखती है।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने का प्रयास किया।
तस्कर फरार, तलाश जारी
पुलिस टीम ने तुरंत स्कॉर्पियो का पीछा करना शुरू किया। कुछ दूरी पर जाकर तस्कर गाड़ी को छोड़कर पास के जंगल और पहाड़ी इलाकों में फरार हो गया।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें अलग-अलग बोरियों में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। कुल 2 क्विंटल 97 किलो 2 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया।
पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी और बरामद डोडा पोस्त को जब्त कर लिया है। फरार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
अभियान में शामिल पुलिसकर्मी
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार सीरवी के साथ हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल, कॉन्स्टेबल जीवाराम, अभय सिंह, लोकेश कुमार और जितेंद्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
इसके अतिरिक्त, एएनटीएफ चौकी जालोर से मांगीलाल ने भी इस सफल ऑपरेशन में सहयोग किया। पुलिस का कहना है कि तस्कर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
राजनीति