Sirohi | सानवाड़ा ग्राम पंचायत के उडवारिया गांव के निवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर संभागीय आयुक्त के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने हल्का पटवारी रवेची दान चारण पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ईमानदार पटवारी की नियुक्ति की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि हल्का पटवारी हर सरकारी कार्य, जैसे शौचालय निर्माण आवेदन पत्र, नामांतरण, भूमि रिकॉर्ड की नकल, एवं अन्य प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर करने के बदले पैसे मांगता है। आरोप लगाया गया है कि पटवारी बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत मांगता है और अपने कर्तव्यों से बचता रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं, जैसे स्वच्छ भारत मिशन और मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना, का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है। दिव्यांग लोगों को जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए भी पटवारी का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन पटवारी हस्ताक्षर करने से मना करता है या पैसे मांगता है।
ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी अक्सर अपने कार्यालय से अनुपस्थित रहता है। सानवाड़ा पंचायत, जो हल्का पटवार उडवारिया के अधीन आती है, के लोग पटवार घर सिरोडी जाने के लिए मजबूर हैं। वहां पहुंचने पर भी पटवारी बहाने बनाकर काम टालता है। इससे न केवल ग्रामीणों का समय और पैसा बर्बाद होता है, बल्कि उन्हें मानसिक और आर्थिक पीड़ा भी झेलनी पड़ती है।
ग्रामीणों ने हल्का पटवारी रवेची दान चारण के स्थानांतरण और उसकी जगह किसी ईमानदार पटवारी की नियुक्ति की मांग की है। उनका कहना है कि इस कदम से सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से जरूरतमंदों तक पहुंचेगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उडवारिया के भैराराम रबारी, रमेश कुमार, अमित कुमार, रमिला कुमारी, रकमा देवी और भल्ला राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            