Highlights
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक पद से रिटायर्ड हुए आईपीएस अफसर बीएल सोनी को लेकर भी बड़ी चर्चा सामने आई है। सियासी गलियारों में उड़ रही खबर की माने तो रिटायर्ड आईपीएस अफसर बीएल सोनी भी राजनीतिक पारी खेलने जा रहे हैं!
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) को लेकर घमासान जोरों पर है।
जहां विपक्षी भाजपा गहलोत सरकार को पेपर लीक मामले और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं सत्तारूढ़ गहलोत सरकार एक बार फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रही है।
इन सबके के बीच दोनों ही पार्टियों में दल-बदल का सिलसिला भी जोरों पर है।
ऐसे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक पद से रिटायर्ड हुए आईपीएस अफसर बीएल सोनी ( BL Soni) को लेकर भी बड़ी चर्चा सामने आई है।
सियासी गलियारों में उड़ रही खबर की माने तो रिटायर्ड आईपीएस अफसर भगवान लाल सोनी (बीएल सोनी) भी राजनीतिक पारी खेलने जा रहे हैं!
अपने कार्यकाल के दौरान कई आईपीएस और आरएएस पर शिकंजा कसने वाले पुलिस अधिकारी बीएल सोनी ने युवा जागृति मंच नाम से एक सामाजिक संगठन बनाया है।
जिसके बाद तो सियासी गलियारों में उनके राजनीति में उतरने के कयास और भी तेज हो गए हैं।
बता दें कि बीएल सोनी 31 दिसंबर 2022 को भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर्ड हो चुके हैं।
दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
1 जनवरी 1963 को जोधपुर के गांव खारिया में जन्मे भगवान लाल सोनी दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
उन्होंने जोबनेर कृषि महाविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री लेने के बाद दिल्ली से मास्टर डिग्री हासिल की।
पढ़ाई में होनहार रहे सोनी ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईपीएस बने।
साल 1988 बैच के आईपीएस अफसर रहे सोनी राजस्थान के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक रहे हैं।
राजस्थान में साल 2011 में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की होने के बाद सोनी को जयपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त गया।
सोनी को साल 2003 और 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपतियों एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणव मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया।